जैसे ही मुंबई हाईकोर्ट ने सलामान खान को हिट ऐंड रन केस में बाइज्जत बरी किया, सोशल मीडिया में इस अदालती फैसले और सलमान का मजाक उड़ाते चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई.

- राहुल गांधी अपने लैपटौप पर कुछ देख रहे हैं. उन की मां सोनिया गांधी पूछती हैं, ‘क्या देख रहे हो?’

राहुल गांधी : सलमान के वकील का पता.

- जब सलमान को छोड़ दिया तो उस बेचारे आसाराम को भी छोड़ दो. उस से तो किसी की मौत भी नहीं हुई थी.

- अच्छा है कि पैसों में इतनी ताकत नहीं है वरना काला हिरण भी कह देता कि उस ने खुद आत्महत्या की है. किसी ने उस को मारा नहीं है. 

इंसाफनामा

एक तोता अपनी पत्नी तोती के साथ वीरान इलाके से गुजर रहा था.

तोती : कितना वीरान गांव है?

तोता : यहां से कोई उल्लू गुजर गया होगा.

जब तोता और तोती बात कर रहे थे तो एक उल्लू वहां से गुजर रहा था. उस ने तोते की बात सुनी और रुक कर बोला, ‘तुम लोग गांव में अजनबी हो. आज रात मेरे यहां गुजारा कर लो. सुबह चले जाना.’

उल्लू की प्यारभरी बात सुन कर तोता, तोती इनकार नहीं कर सके. वे उस के घर में रुक गए. अगली सुबह जब वे दोनों जाने लगे तो उल्लू ने तोते की पत्नी तोती पर हाथ रखते कहा, ‘तुम तो मेरी पत्नी हो, इस के साथ कहां जा रही हो?’

तोती बोली, ‘मैं अपने पति के साथ जा रही हूं.’ उल्लू यह मानने को तैयार नहीं था. उस ने तोती को अपनी पत्नी बताना शुरू कर दिया. इस पर तोता और उल्लू में तकरार होने लगी. तब उल्लू ने तोते के सामने एक प्रस्ताव रखा, ‘ऐसा करते हैं, हम लोग काजी के पास चलते हैं. वे जो फैसला देंगे वह माना जाएगा.’ तीनों काजी के पास गए. काजी ने अदालत में तीनों की बात सुनी और तर्क की रोशनी में फैसला देते कहा, ‘तोती उल्लू की ही पत्नी है.’ फैसले के बाद अदालत बर्खास्त हो गई. तोता रोता हुआ अपनी राह पर जाने लगा. उल्लू ने उसे आवाज दे कर रोका और कहा, ‘भाई, अकेलेअकेले कहां चल दिए. अपनी पत्नी को साथ नहीं ले जाओगे.’ 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...