कई बार शादी से पहले ही लड़की का गर्भ ठहर जाता है. ऐसे कई मामले आसपास देखने को मिल जाते हैं. ऐसे मामले जैसेतैसे निबटा तो लिए जाते हैं पर इस के परिणाम बहुत बार लड़की को शारीरिक व मानसिक आघात पहुंचाते हैं

दोपहर को लगभग 1 बजा था. डाक्टर रमा श्रीवास्तव अपने अस्पताल में रोज की तरह इलाज के लिए आई महिलाओं को देख रही थीं. अगले मरीज के रूप में उन के सामने 24 साल की एक लड़की आई. डाक्टर रमा कुछ सवाल करतीं, उस से पहले ही लड़की बोल पड़ी-

‘‘बौयफ्रैंड से सैक्स करने के बाद मु?ो प्रैग्नैंसी कंसीव हो गई है. हम अभी शादी नहीं करना चाहते. इस कारण से एबौर्शन कराना चाहती हूं.’’

लड़की ने ऐसे आत्मविश्वास के साथ यह बात कही कि डाक्टर रमा चौंक गईं. वे संभल कर बोलीं, ‘‘तुम्हारे साथ कोई आया है, उसे अंदर बुला लो.’’

‘‘नहीं डाक्टर, मेरे साथ कोई नहीं आया है. एबौर्शन कराने भी मैं अकेली ही आऊंगी,’’ लड़की बोली.

‘‘तुम्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि तुम शादी से पहले मां बनने वाली हो. अगर वह लड़का शादी से इनकार कर देगा तो क्या होगा?’’ डाक्टर रमा ने उसे सम?ाने का प्रयास किया.

‘‘डाक्टर, मैं ने सैक्स अनजाने में नहीं किया. सेफ सैक्स पीरियड की गणना करने में गलती हो गई, जिस से प्रैग्नैंसी हो गई. मैं सर्विस में हूं. मु?ो इन बातों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. मैं सेफ एबौर्शन चाहती हूं, इस के लिए आप के पास आई हूं.’’

ये भी पढ़ें- 26 January Special: शहीद भगत सिंह- मैं नास्तिक क्यों हूं

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...