रूह कंपा देने वाली ठंड में ऐसी वारदातें जब सामने आती हैं तो दिल सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर इन का कुसूर यही है कि वे मजबूरी में यहां लाई गई हैं. वजह कुछ भी हो, पर इस सनसनीखेज खुलासे ने कइयों की नींद हराम कर दी है.

महिला आयोग की टीम जब  रात 8 बजे दौरे पर निकली तो द्वारका, दिल्ली के शेल्टर होम की कुछ लड़कियों ने आपबीती बता कर झकझोर दिया. सदस्यों ने वहां रहने वाली 6 से 9 साल, 10 से 13 साल व 13 से 15 साल की बच्चियों से अकेले में बात की तो बड़ी उम्र की लड़कियों ने हकीकत बयां की.

'शेल्टर होम में सजा देने के लिए लड़कियों को जबरन मिर्च पाउडर खिलाया जाता है. सब के सामने प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला जाता है ताकि बड़ी लड़कियां डर कर रहें.' ये शिकायतें द्वारका के एक प्राइवेट शेल्टर होम की लड़कियों ने लगाई हैं.

इस शेल्टर होम में इन लड़कियों की आपबीती सुन कर टीम के सदस्य चौंक गए. पुलिस को इस की सूचना दी गई और शेल्टर होम के स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई.

बता दें कि दिल्ली सरकार की सलाह पर दिल्ली महिला आयोग ने सभी सरकारी और प्राइवेट शेल्टर होम की जांच करने और उन में सुधार की सलाह देने के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई है.

बड़ी उम्र की लड़कियों ने टीम के सदस्यों को बताया कि उन को शेल्टर होम में सारे घरेलू काम करने पड़ते हैं. यहां स्टाफ बहुत कम है, इसलिए बड़ी लड़कियां ही छोटी लड़कियों की देखभाल करती हैं. बड़ी लड़कियों से बरतन धुलवाए जाते हैं. कमरे और टायलेट साफ करवाए जाते हैं वहीं दूसरी ओर 22 लड़कियों के लिए एक ही रसोइया है. यहां खाने की क्वालिटी भी बेहद खराब होती है. बात न मानने पर छोटी बच्चियों को कड़ी सजा दी जाती है, जिस से सब लड़कियां डर कर रहती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...