मीडिया आज पूरी तरह से व्यवसाय का रूप ले चुका है, इस से कंटैंट राइटर की लेखनी ने पैशन की जगह पेशे का रूप ले लिया है. आज लेखक कम, कंटैंट राइटर हर जगह खड़े हैं, जो सहीगलत का नजरिया पेश नहीं कर पाते.

कंटैंट राइटिंग के खराब होने का सीधा असर मानसिक खुराक पर पड़ता है. ग्राहक मुफ्त के चक्कर में सोशल मीडिया के वीकली हाट बाजार में परोसे जा रहे कंटैंट को देख रहा है. वह निष्पक्ष और जिम्मेदारीभरा नहीं होता है. अच्छे कंटैंट के लिए जरूरी है कि ग्राहक उस की अच्छी कीमत देने को तैयार हो. कंटैंट राइटर विचारों को परिपक्व बना कर सोचनेसम?ाने की ताकत और तर्कशक्ति को बढ़ाता है.

कंटैंट राइटिंग जब वीकली हाट में बदल जाएगी तो समाज पूरी तरह से बाजार के अधीन हो जाएगा. बाजार पैसे खर्च कर के जो सम?ाएगा, वही समाज को सम?ाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. निष्पक्ष पत्रकारिता और चौथा स्तंभ जैसी बातें बेमानी हो जाएंगी.

मीडिया का विस्तार हो रहा है. इस का प्रभाव कंटैंट राइटिंग पर भी पड़ रहा है. फिल्मों से ले कर यूट्यूब चैनल तक हर तरफ नएनए विस्तार दिख रहे हैं. कंटैंट राइटर यानी लेखक हर विधा में खुद को परफैक्ट मान कर अंधी दौड़ में जुट गया है. कंटैंट राइटिंग एक तरह से ‘वीकली हाट’ यानी साप्ताहिक बाजार जैसी हो गई है, जहां बड़ी और अच्छी कंपनियों की नकल वाला सामान सस्ती कीमत पर बिक रहा है. सस्ता होने के कारण यह सामान बिक भले ही जा रहा पर उपयोगी साबित नहीं हो रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...