21नवंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में 10वीं में पढ़ने वाले 16 साल के छात्र ने सुसाइड कर लिया. वह सोशल मीडिया पर ऐक्टिव था. मेकअप में इंटरैस्ट होने के कारण अकसर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेकअप के साथ पोस्ट और रील शेयर किया करते था. ऐसे ही दीवाली के दिन प्रांशु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मेकअप और ब्यूटी से जुड़ी रील शेयर की, जिस में उस ने साड़ी पहनी हुई थी.

इस पर आए कमैंट्स से परेशान हो कर उस ने आत्महत्या कर ली. उसे सोशल मीडिया यूजर्स ने जम कर ट्रोल किया. प्रांशु अपनी मां के साथ रहा करता था. उस के मातापिता का 3 साल पहले तलाक हो चुका था. ये कमैंट्स इतने अश्लील और गंदे थे कि उन का जिक्र करना यहां उचित नहीं है.

‘मेड इन हैवन’ वैब सीरीज की ऐक्टर त्रिनेत्र हलदर गुम्माराजू ने दावा किया कि प्रांशु का इंस्टाग्राम हैंडल का कमैंट सैक्शन 4,000 से अधिक होमोफोबिक यानी गे समुदाय को ले कर नापसंदगी और पूर्वाग्रह वाले कमैंट्स से भरा था, जबकि प्रांशु के अकांउट से इस बात की कोई पुष्टि नहीं होती कि वह एलजीबीटी समुदाय से संबंध रखता था या नहीं.

मामले हैरान करते हैं

ऐसा ही कुछ हुआ ग्वालियर में साइबर बुलिंग की शिकार एक 14 साल की लड़की, जो कि 8वीं क्लास की स्टूडैंट थी, के साथ. वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 3 मनचलों का शिकार हुई थी. पड़ोस में रहने वाले ये तीनों आवारा लड़के उस स्टूडैंट के साथ मैसेंजर पर चैटिंग करने लगे और उस की चैट को वायरल करने की धमकी देने लगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...