फिल्म बंधु की चर्चा अब फ़िल्म नगरी में तेजी से हो रही और उसकी सराहना भी हो रही है. दिल्ली में बॉलीवुड गायक उदित नारायण, संगीत निर्देशक अनु मलिक, पार्श्व गायिका और अभिनेत्री सलमा आगा और माननीया सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा फिल्म बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार को, फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्म निर्माण के प्रोत्साहन एवं संबंधित सुविधाएं प्रदान किए जाने हेतु, बुद्धा क्रिएशन्स ऑफ़ इंडियन सिनेमा और बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में ‘‘भारत सम्मान 2022’’ पुरस्कार फ़िल्म बंधु के उप निदेशक श्री दिनेश सहगल को प्रदान किया गया.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और