आम तौर पर धारणा है कि महिलाओं से ज्याद पुरुषों में सेक्स की भूख होती है. लेकिन अगर आप पोलैंड की एनिया लिसेसका से मिलेंगे, तो शायद हमेशा के लिये यह बात मन में नहीं लायेंगे. क्योंकि 21 साल की यह लड़की एक लाख पुरुषों के साथ यौन संबंध स्थापित करना चाहती है.
आपको हैरत यह जानकर भी होगी कि अब तक यह लड़की 284 पुरुषों संग सेक्स कर चुकी है. यह खबर एक विदेशी अखबार ने ब्रेक की जब खुद लड़की ने अपनी इच्छा को फेसबुक पेज पर बयां किया.
पोलैंड की इस लड़की ने खुद फेसबुक पर लिखा कि वो अब तक 284 पुरुषों के संग सेक्स कर चुकी है. उसने सबका रिकौर्ड एक डायरी में रखा है. वो अपनी डायरी में हर उस व्यक्ति का नाम, पता व टेलीफोन नंबर लिखती है, जिसके साथ उसने संबंध स्थापित किये हैं.
14,591 फेसबुक फैन्स रखने वाली पोलिश लड़की ने अपनी इच्छा व्यक्त की है कि अब तक जितने भी लड़कों के साथ उसने संभोग किया है, उनमें से किसी के साथ भी उसे वो सुख नहीं मिला, जो वह चाहती है.
उसने कहा कि सबके साथ सेक्स करने में मजा तो आया, लेकिन वो बात नहीं आयी, जो मैं चाहती हूं. उसने यह भी कहा कि वह अपने जीवन में एक लाख लोगों के साथ सेक्स करेगी, इसके लिये उसने पूरी प्लानिंग कर ली है. उस प्लानिंग के अंतर्गत वह एक व्यक्ति को 20 मिनट देगी.
खास बात यह है कि पोलैंड सरकार ने लड़की के मिशन पर कोई ऑबजेक्शन नहीं किया है, हालांकि पोलैंड में खुलेआम प्रौस्टिट्यूशन वर्जित है.