हार्ट केयर फाउंडेशन का यह अनूठा मेला स्वास्थ्य विभाग दिल्ली सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया हैं, जिसमें चिकित्सा की विभिन्न पद्धतियां एक साथ उपलब्ध हैं.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से मेले में 30 से अधिक वैज्ञानिक भाग लेंगे जो अध्यापकों, स्कूली बच्चों और आम जनता को चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान और कम क़ीमत में बच्चों को शिक्षित करने के सरल तरीक़े बताए गए. इसके अतिरिक्त खगोल विज्ञान के कुछ पहलुओं का भी सजीव चित्रण किया गया .

अंसल यूनिवर्सिटी स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्ध अनेक संभावनाओं के विषय में जानकारी दी गई.  हार्ट केयर फाउंडेशन दिल्ली रेड क्रौस सोसायटी के साथ मिलकर बेसिक कार्डियेक लाइफ़ स्पोर्ट सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरूआत की गई. मेले में शहर के अनेक गणमान्य अतिथि और नामी डौक्टर्स ने शिरकत की.

मेले में आने वाले मरीज़ों में से कुछ मरीज मुफ्त एंजियोग्राफी, दिल के आपरेशन और आंखों के आपरेशन के लिए चयनित किया गया.

देश की दो महत्वपूर्ण योजनाओं - आयुष्मान भारत और मोहल्ला क्लीनिक के विषय में जानकारी दी गई.

मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पेट के कीड़े मारने की दवा - एलबेन्डाजोल व विटामिन डी 60000 I.u. का सैशे मुफ़्त दिया गया. साथ ही साल में एक बार कीड़े की दवा और महीने में एक बार विटामिन डी लेने की सलाह दी गई. मेला प्लास्टिक मुक्त किया गया और इसमें सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था की गई . प्रतिभागी स्कूली बच्चों को पौष्टिक अल्पाहार उपलब्ध कराया गया . स्कूली छात्राओं को मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए. सेनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीन और उनके निस्तारण के लिए भट्टी जानकारी के लिए मेले में उपलब्ध की गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...