दुनियाभर के धर्म अपने झंडाबरदारों की काम- पिपासा से परेशान हैं. भारत में हिंदू पंडेपुजारियों, गुरुओं, साधुसंतों की सैक्स लीलाएं आएदिन सुर्खियों में रहती हैं तो कैथोलिक चर्च सैक्स स्कैंडलों की बदनामी झेल रहे हैं. समूचे यूरोप और अमेरिका सहित अनेक देशों में पादरियों के सैक्स किस्से लोगों की जबान पर हैं. भारत में कभी स्वामी नित्यानंद, कभी चित्रकूट वाले बाबा भीमानंद तो कभी आसाराम बापू तो कभी उस के बेटे नारायण साईं तो कभी कोई मंदिर, मठ, आश्रम का पुजारी, साधुसंत सैक्स चर्चाओं में रहते हैं और अब एक और नया नाम बाराबंकी जिले का तथाकथित बाबा परमानंद का जुड़ गया है.
उत्तर प्रदेश का 32 लाख की जनसंख्या वाला बाराबंकी जिला 4,402 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जिले में 15 विकास खंड हैं. यहां के करीब 65 फीसदी लोग साक्षर हैं. 1 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों वाले बाराबंकी जिले में परमानंद के कुछ वीडियो व्हाट्सऐप पर दिखने लगे. देखते ही देखते ये वीडियो पूरे देश में लोगों के मोबाइल पर पहुंच गए. वीडियो में परमानंद औरतों के साथ सैक्स करते दिख रहा था. 5 मिनट से ले कर 13 मिनट तक के ये वीडियो परमानंद की पोल खोल रहे थे. परमानंद बाराबंकी जिले के हर्रइ गांव में आश्रम बना कर रहता था. 26 बीघा जमीन में फैले इस आश्रम को उस के भक्त ‘हर्रइ धाम’ कहते थे. 65 साल के परमानंद के कई नाम भक्तों के बीच मशहूर थे. इन में शक्ति बाबा, कल्याणी गुरु सब से ज्यादा मशहूर थे. परमानंद को उस के भक्तों ने मठाधीश की उपाधि दे दी थी.