सवाल
मेरी उम्र 36 वर्ष है. मेरी गरदन में झुर्रियां दिखने लगी हैं. गले व चेहरे के रंग में भी बहुत फर्क दिखता है. कृपया कोई समाधान बताएं?

जवाब
यदि त्वचा को पोषण न मिले तो झुर्रियां हो जाती हैं, इसलिए चेहरे के साथसाथ अपनी गरदन को भी नरिशमैंट दें. रात को सोने से पहले एएचए क्रीम से चेहरे व गरदन की मसाज करें. रोज सुबह नहाने से कुछ देर पहले विटामिन ई तेल की कुछ बूंदें और 2 चम्मच औलिव औयल मिला कर गरदन पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. क्लीनिकल ट्रीटमैंट के तौर पर लेजर की सिटिंग्स व कोलोजन मास्क भी लगवा सकती हैं. जब भी फेशियल करवाएं ब्यूटीशियन से गरदन की मसाज भी करवाएं. गरदन का रंग साफ करने के लिए उस पर कच्चे पपीते की फांक रगड़ें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...