सवाल
मैं 28 वर्षीय विवाहिता हूं. विवाह को 9 वर्ष हो चुके हैं. मेरा दांपत्य जीवन पूरी तरह से खुशहाल है. बस एक ही परेशानी है, वह यह कि मेरे पति खूब खुला खर्च करते हैं. कतई बचत नहीं करते. कई बार उन्हें समझा चुकी हूं कि हमें अपने और अपने बच्चों के लिए कुछ न कुछ सेविंग करनी चाहिए पर उन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. आज हमारी अच्छी आय है. पर भविष्य में जब बच्चे बड़े होंगे, उन की जरूरतें बढ़ेंगी तब उन्हें कहां से पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें- मेरी दिक्कत यह है कि मेरी बीवी का सेक्स करने का मन नहीं करता, बताइए कि मैं क्या करूं?
जवाब
आप की सोच बिलकुल वाजिब है कि आदमनी चाहे जितनी भी हो व्यक्ति को भविष्य के लिए थोड़ीबहुत बचत अवश्य करनी चाहिए. बच्चों के लिए और कई बार स्वयं के लिए भी कई खर्च आ जाते हैं, जिन के लिए व्यक्ति ने पहले से नहीं सोचा होता. ऐसी जरूरतों को पूरा करने के लिए समय पर की गई बचत काफी मददगार साबित होती है. संभवतया अभी आप के पति इस सचाई को नहीं समझ पा रहे, इसलिए वे आप की सलाह पर गौर नहीं कर रहे पर समय के साथ मैच्योर होने पर और जीवन के अनुभवों से वे जरूर समझ जाएंगे.
जहां तक आप के द्वारा उन्हें बिना बताए अकाउंट खुलवाने और बचत करने की बात है तो उस में कोई बुराई नहीं, कारण, आप ने अच्छी मंशा से ही यह कदम उठाया है. इसलिए इस के लिए आप को कतई अपराधबोध नहीं होना चाहिए. फिर भी उन का मूड देख कर आप उन से यह बात साझा कर सकती हैं. जान कर उन्हें अच्छा ही लगेगा और आप भी इस बात से चिंतामुक्त हो जाएंगी कि आप ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया.