सवाल
मैं 25 वर्षीय विवाहिता हूं. विवाह को साल भर हुआ है. हम ने लव मैरिज की थी, बावजूद इस के हम पतिपत्नी में आए दिन कलह होती रहती है. थोड़ा बहुत लड़ाईझगड़ा तो हर पतिपत्नी में होता है पर जितना हम दोनों लड़ते हैं इतना तो शायद ही कोई लड़ता होगा. हैरानी तो इस बात की है कि शादी से पहले सब ठीक था पर शादी होते ही स्थितियां एकदम से बदल गईं. और मेरे पति भी. विश्वास नहीं होता कि यह वही इंसान है जिस से मैं ने प्यार किया था और जो मेरी छोटी से छोटी इच्छा का भी मान रखता था.
जवाब
आप का वैवाहिक जीवन सुखद नहीं है इस का दोष आप अपनी लव मैरिज को न दें. अरेंज्ड मैरिज में भी समस्याएं न आती हों ऐसा नहीं है. दिक्कत हर विवाह में कमोबेश आती हैं. अत: अपने विवाह का तुलनात्मक मूल्यांकन न करें कि यदि अरेंज्ड मैरिज करतीं तो सुखी रहतीं.
आप के मामले में मुख्य मुद्दा आप की दोनों विवाहित ननदें हैं. एक अकेली सास से तालमेल बैठाना ही बहुओं के लिए आसान नहीं होता जिस पर 3-3 महिलाएं आप का जीना हराम किए हुए हैं. इसी के चलते आप के पति से आप के संबंध दरक रहे हैं.
स्थिति जैसी भी हो सामंजस्य बैठाने का प्रयास आप को अपने दम पर करना होगा. कहीं थोड़ा मीठा बन कर तो कहीं थोड़ी निर्भीकता दिखाते हुए ताकि पति की मां व बहनों की वजह से उन से आप अपना रिश्ता न बिगाड़े. यद्यपि ऐसा करना आसान नहीं होगा. पर इस के अलावा आप के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. पति के सामने अपना पक्ष रखें पर उन्हें तानेउलाहने न दें. जो बात आप सामान्य रह कर प्यार से उन्हें समझा सकती हैं वह तकरार से नहीं. उन का मूड देख कर उन्हें समझाए कि उन की बहनों को अपनेअपने घर में जा कर रहना चाहिए, क्योंकि बीच में रहने से रिश्ते दरकते ही हैं जबकि दूरी बना कर रहने से प्यार बढ़ता है.