सवाल
मेरा रंग सांवला है जिस कारण मुझे कहीं जानेआने में शर्म महसूस होती है. मुझे रंग साफ करने का कोई तरीका बताएं?

जवाब
अपने मन से इस हीनभावना को निकाल दें कि आप का रंग काला है. अपने अंदर कौन्फिडैंस लाएं. कुदरती सांवलेपन को पूरी तरह से तो नहीं हटाया जा सकता, हां कुछ ट्रीटमैंट्स व घरेलू उपायों द्वारा स्किन कलर को कुछ लाइट जरूर किया जा सकता है. आप किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लिनिक में जा कर स्किन लाइटनिंग ट्रीटमैंट ले सकती हैं. इस के अलावा घरेलू उपाय के तौर पर उबटन लगा सकती हैं. इस के लिए चावल का मोटा पिसा आटा, चने की दाल का आटा और मुलतानी मिट्टी समान मात्रा में लें. अब इस में चुटकी भर हलदी और कच्चे पपीते का गूदा मिला कर चेहरे व अन्य भागों की मालिश कीजिए. कच्चे पपीते में पैपेन नामक ऐंजाइम पाया जाता है, जो रंग साफ करता है. 1 महीने तक रोजाना 1 गिलास औरेंज जूस पीएं. इस से भी काफी हद तक रंगत निखरती है.

ये भी पढ़ें...

सोच को निखारें रंग को नहीं

गोरी हैं कलाइयाँ, ’ गोरे गोरे  मुखड़े पे काला काला चश्मा ‘आजा पिया तोहे प्यार दूं गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ चिट्टियाँ कलाइयाँ वे ,ये काली काली आँखें ये गोर गोरे गाल ...... गोरेपन का  जादू कुछ इस कदर हम सब पर छाया  हुआ है कि फ़िल्में भी इससे अछूती नहीं रह पायीं. फिल्म-दर-फिल्म, पत्रिका-दर-पत्रिका, विज्ञापन-दर-विज्ञापन, होर्डिंग-दर-होर्डिंग गोरेपन का प्रचार हो रहा है . शादी के विज्ञापनों में भी "फ़ेयर एंड ब्यूटीफुल" यानी "साफ़ और सुन्दर" एक कसौटी बन चुकी है. खूबसूरती के साथ गोरेपन की चाहत मानो जीवन के हर कदम पर  अनिवार्यता  या कहें ओबसेशन बन चुका है. गोरे रंग के  इस ओबसेशन  के खिलाफ  बोलीवूड फिल्म अभिनेत्री नंदिता दास ने  एक अभियान भी शुरू किया था ‘स्टे अनफेयर,स्टे ब्यूटीफुल’ यानी सांवली बनी रहो, खूबसूरत बनी रहो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...