सवाल
मैं 17 साल का युवक हूं, मेरे चेहरे पर बहुत ज्यादा मुंहासे हैं जिन से मैं काफी परेशान हूं. कोई उपाय बताएं जिस से मैं अपना खोया कौन्फिडैंस वापस पा सकूं?
जवाब
चाहे युवक हो या युवती हर कोई खूबसूरत दिखने की चाह रखता है. आप के चेहरे के मुंहासे आप की परेशानी का कारण बने हुए हैं, तो आप परेशान न हों क्योंकि इस उम्र में हारमोनल चैंजेज की वजह से ही ऐसी दिक्कतें आती हैं या फिर पेट संबंधी समस्याओं के कारण.
इस के लिए आप सब से पहले औयली स्किन वाले फेसवाश इस्तेमाल न करें और जितना हो सके तलीभुनी चीजों से दूर रहें. जब भी बाहर से आएं तो फेसवाश करें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. अगर इस से भी आप को कोई फर्क नहीं पड़ता तो स्किन विशेषज्ञ को दिखा कर सही ट्रीटमैंट लें ताकि आप की स्किन भी साफ हो जाए और आप का खोया कौन्फिडैंस भी लौट सके.
ये भी पढ़ें...
मुंहासों से यों पाएं छुटकारा
मौनसून अपने साथ बहुत सी समस्याएं भी ले कर आता है. उन में सब से ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है पसीना. पसीना कई बार पिंपल्स का कारण भी बनता है. क्या हैं इस से बचने के उपाय, आइए बताते हैं:
- जब चेहरे पर पसीना आता है तो वह चेहरे को चिपचिपा बना देता है, जिस से धूल के कण चेहरे पर चिपक जाते हैं और रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. इस से घमौरियों की समस्या होने लगती है. इस के अलावा कई महिलाओं की स्किन बहुत ज्यादा सैंसिटिव होती है. ऐसे में जब चेहरे पर पसीने की वजह से धूल चिपकती है तो उस में खुजली और रैशेज जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं.