सवाल

मैं 22 वर्षीय युवती हूं. पिछले एक वर्ष से एक युवक से प्यार करती हूं. वह भी मुझे काफी प्यार करता है. हम अकसर कौफी हाउस, रैस्टोरैंट वगैरा में भी साथ समय बिताते हैं. वह अकसर मुझ से सैक्स की मांग करता है, लेकिन मैं मना कर देती हूं. साथ ही जब भी मैं शादी की बात करती हूं तो वह टाल जाता है, जबकि वह अपने पैरों  पर भी खड़ा है. मैं भी जौब कर रही हूं. इधर मेरे लिए रिश्ते भी आ रहे हैं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप जिस युवक से प्यार करती हैं उसे समझने की कोशिश करें. आखिर क्या कारण है कि वह आप से सैक्स की इच्छा तो रखता है पर शादी टाल रहा है. उस से कहें कि मेरे लिए रिश्ते आ रहे हैं. अगर वह सीरियस होगा तो अपने घर बात कर आप के पेरैंट्स के पास अपने पेरैंट्स को भेजेगा वरना समझ लीजिए कि वह टाइम पास कर रहा है.

भूल कर भी उस से सैक्स संबंध न बनाएं. जब वह संबंध बनाने की इच्छा जाहिर करे तो कहें कि पहले शादी कर ले सैक्स तो शादी के बाद ही सही रहता है. इस पर यदि वह नाराज हो तो परवा न करें वरना खुद के पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार बैठेंगी.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...