सवाल
मैं पिछले कई वर्षों से तंबाकू का सेवन और सिगरेट पीता रहा हूं. अब मैं मुंह का कैंसर होने की आशंका से चिंतित हूं?
जवाब
सिगरेट पीना मुंह के कैंसर की एक वजह है, लेकिन तंबाकू खाना सिगरेट पीने से कहीं ज्यादा हानिकारक है. तंबाकू की आदत मजदूरों में ज्यादा होती है, जो इस का इस्तेमाल न केवल नशे के लिए करते हैं, बल्कि नींद भगाने या भूख को दबाने अथवा अच्छा महसूस करने के लिए भी करते है यह हानिकारक है. इस की वजह से मुंह का कैंसर हो सकता है, जिस से मुंह में गंभीर विरूपण आ सकता है और बड़ी सर्जरी करानी पड़ सकती है. आप के सवाल के जवाब में मुंह के कैंसर के निम्न सामान्य लक्षण प्रस्तुत हैं:
– तंबाकू का सेवन करने वालों को हर 2-3 महीने में अच्छी रोशनी में अपने मुंह की खुद जांच करने की आदत डालनी चाहिए. रंगों में किसी तरह के बदलाव या किसी तरह की असामान्यता तलाशनी चाहिए.
– होंठों, मसूड़ों या मुंह के अंदर किसी भी हिस्से में सूजन, गांठ, पपड़ी या कटा क्षेत्र नजर आए तो यह चेतावनी का संकेत है.
– अगर लंबे समय से अल्सर ठीक नहीं हो रहा हो, तो तत्काल डाक्टर को दिखाना चाहिए. जरूरत पड़ने पर बायोप्सी करानी चाहिए.
– मुंह के म्यूकोसा में पैच या मखमली सफेद या लाल धब्बे दिखना.
– मुंह से अनायास या रुकरुक कर खून आना.
– चेहरे या मुंह के किसी भी हिस्से की अचानक संवेदनशीलता खत्म होना.
– मुंह में लगातार घाव होना, जिस से अकसर खून निकलता हो और 2 हफ्तों तक भी ठीक न हो.
– गले में जकड़न महसूस होना.
– चबाने, निगलने, बोलने, जबड़ों या जीभ को घुमाने में कठिनाई महसूस होना.
– आवाज बैठना, गले में क्रौनिक खराश या आवाज में बदलाव.
– दांतों के मिलने या उन के आपस में फिट होने के तरीके में बदलाव.
अगर आप को इन में से कोई भी बदलाव नजर आए, तो तत्काल डैंटल सर्जन से संपर्क करना चाहिए.