सवाल

मैं 31 वर्षीय पुरुष हूं. शादी हुए एक महीना ही हुआ है. मु?ो हाल ही में एक व्हाट्सऐप मैसेज आया कि मेरी पत्नी गांजे का नशा करती है. मैं तब से परेशान हूं क्योंकि पत्नी मेरे औफिस जाने के बाद घर पर ताला लगा कर अपनी मां के घर चली जाती है. उस का कहना है कि मेरे औफिस जाने के बाद वह घर पर अकेली क्या करेगी. शाम को मेरे वापस आने से पहले लौट आती है क्योंकि मायका दूर नहीं है. उस की कुछ हरकतें अब मु?ो अजीब लगने लगी हैं, जैसे चुपचाप दूसरे कमरे में जा कर बैठ जाना, खोईखोई सी रहना, घर के कामकाज में रुचि न लेना, सैक्स में भी ज्यादा रुचि नहीं दिखाती. सम?ा नहीं पा रहा क्या करूं? क्या साफसाफ उस से इस बारे में बात करूं? क्या उस से तलाक ले लूं?

जवाब

देखिए, आजकल बहुत लड़कियां कालेज लाइफ से ही नशा करने लगी हैं. पार्टियों में शराब, हुक्का, गांजा फैशन बन गया है. लेकिन सिर्फ इस कारण से उस से तलाक लेना सम?ादारी नहीं होगी और न ही तलाक लेने की यह कोई अहम वजह है.

अभी आप की शादी को महज एक महीना हुआ है. आप अपने प्यारमोहब्बत से स्थिति को काफीकुछ संभाल सकते हैं. पत्नी का मूड देखते हुए उस से बात कीजिए. उसे यकीन दिलाइए कि आप हर हालत में उस के साथ हैं. उसे किसी नशा मुक्ति केंद्र में ले जाइए और वहां काउंसलिंग व दवाएं दिलाइए. कोशिश कीजिए, नशे की लत छूट जाएगी. चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, गांजा कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है कि आदत छूट न पाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...