अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल -
मैं गाजियाबाद में रहता हूं और मेरी उम्र 30 साल है. जब देखो मेरे मांबाप एकदूसरे से लड़ते रहते हैं और ऐसा लगता है कि वे अब एकदूसरे के साथ रहना ही नहीं चाहते. कभीकभी तो उस दोनों में छोटी सी बात को ले कर भी इतना बड़ा झगड़ा हो जाता है कि मैं भी देख कर हैरान हो जाता हूं. मेरे मांबाप पहले भी कई बार अपने मुंह से तलाक की बात निकाल चुके हैं, लेकिन फिर दोनों में सुलह हो जाती है. पिछले कुछ दिनों से उन दोनों में काफी लड़ाई चल रही है और ऐसा लग रहा है कि उन दोनों ने ठान लिया है कि अब वे एकदूसरे के साथ नहीं रह सकते और तलाक ले कर ही मानेंगे. इसी वजह से मेरे मांबाप एकदूसरे के साथ भी नहीं सोते. मैं उन दोनों की लड़ाई से परेशान आ चुका हूं और चाहता हूं कि सब ठीक हो जाए और उन्हें तलाक न लेना पड़े. आप ही मुझे बताइए कि मैं क्या कर सकता हूं?
जवाब -
लड़ाईझगड़े सब के घरों में होते हैं और पतिपत्नी की लड़ाइयां तो अकसर ही चलती रहती हैं, लेकिन आप की बातों से साफ पता चल रहा है कि आप के घर का मामला गंभीर है. एक औलाद ही होती है जिस की हर छोटीबड़ी बात मांबाप झट से मान जाते हैं और आप अब छोटे नहीं हैं, जो सहीगलत की पहचान न कर पाएं.
आप के मांबाप में से जो भी गलत है उन्हें आप अकेले में बैठ कर प्यार से समझाएं और उन्हें बताएं कि तलाक लेना किसी भी समस्या का हल नहीं है. जब उन्होंने इतने साल एकदूसरे के साथ बिता दिए हैं, तो अब वे तलाक क्यों लेना चाहते हैं? मैं तो कहूंगा कि आप को दोनों को अलगअलग बिठा कर समझाना चाहिए कि अगर वे इस उम्र में आ कर अलग होंगे, तो समाज में कैसीकैसी बातें बनेंगी. तो अच्छा यही होगा कि वे दोनों एकदूसरे की गलत बातों को थोड़ा इग्नोर करने की आदत डाल लें.