सवाल
मैं सरकारी सेवा में हूं, शादीशुदा हूं और 2 बच्चों का पिता हूं. शादी से पहले मेरी गर्लफ्रैंड थी जिस से मेरा फिजिकल रिलेशन भी था. गर्लफ्रैंड की शादी हुए 8 साल हो चुके हैं. लेकिन उस का कोई बच्चा नहीं हुआ. उस ने चैकअप करवाया तो पता चला कि कमी उस के पति में है. वह अब मु?ो बारबार फोन करती है और चाहती है कि मैं उस से फिजिकल रिलेशन बना कर उसे प्रैग्नैंट कर दूं. वह कहती है कि पति के साथ सैक्स तो होता ही है. क्या पता चलेगा कि वह प्रैंग्नैंट मुझसे हुई है, क्योंकि अभी उस के पति को अपनी मैडिकल रिपोर्ट के बारे में कुछ पता नहीं है. आप ही बताएं, क्या करूं? बड़ी उलझन में फंस गया हूं.
जवाब
हम भी नहीं चाहते कि आप किसी मुसीबत में पड़ें. जितना आसान आप की गर्लफ्रैंड को लग रहा है, उतना आसान है नहीं. बात कभी भी खुल सकती है. आप की अपनी अच्छीखासी गृहस्थी है, क्यों उसे तबाह करना चाहते हैं. देरसवेर आप की पत्नी को यह बात पता चल गई तो वह आप को कभी माफ नहीं करेगी.
आप एक बार सोच कर देखिए कि आप को पता चले कि आप की पत्नी किसी गैरपुरुष के साथ संबंध बना कर आई है तो आप को यह गवारा होगा? नहीं न. तो फिर आप कैसे सोच सकते हैं कि अपनी गर्लफ्रैंड के साथ शादीशुदा हो कर शारीरिक संबंध बनाएं. चाहे आप का मकसद सिर्फ अपनी गर्लफ्रैंड की मदद करने का हो लेकिन यह बिलकुल भी नैतिक नहीं.
आजकल बहुत सी मैडिकल तकनीकें आ गई हैं जिन से आप की गर्लफ्रैंड मां बन सकती है लेकिन उस में उस के पति की रजामंदी होगी. आप इस सब पचड़े में मत पड़ें, बेहतर यही है.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.