सवाल

मैं इस वर्ष 26 साल की हो जाऊंगी. मेरा भाई मु?ा से 3 साल बड़ा है और उस की जल्दी ही लव मैरिज होने वाली है. मु?ो अपनी होने वाली भाभी जरा भी अच्छी नहीं लगती. उस का व्यवहार मेरी मम्मी के प्रति भी खास अच्छा नहीं है. ऐसा नहीं कि वह हमें कुछ उलटासीधा बोलती हो, बल्कि वह तो एक पढ़ीलिखी समझदार वर्किंग गर्ल है, लेकिन उस का व्यवहार बिलकुल भी मिक्सप होने वाला नहीं है.

जवाब

हमें इग्नोर सा करती है. पता नहीं, यह सब उस का नेचर है या जानबू?ा कर करती है. वैसे बातचीत करने में अच्छी है लेकिन मैं ही उस से बात करने में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हूं. परेशान हूं कि शादी के बाद उन से कैसे निभाऊंगी. वैसे, भाई शादी कर के अलग ही रहने वाला है.

आप बेवजह ही परेशान हो रही हैं. आप शायद घर में आने वाली नई भाभी को ले कर ज्यादा ही सोच रही हैं. भाई की लव मैरिज है. वह आप के घर शादी से पहले ही आतीजाती रही हैं तो हो सकता है कभी ऐसा हो कि आप की मम्मी और आप घर में हों, लेकिन उसे पता न चला हो और वह आप लोगों को विश किए बिना ही घर में आप के भाई के कमरे में चली गई हो.

आप को यह बात अच्छी नहीं लगी, लेकिन आप ने अपनी होने वाली भाभी से पूछना भी ठीक नहीं सम?ा कि उस ने ऐसा क्यों किया. हो सकता है वह इन बातों से अनजान हो. यह बात कि भाभी बातचीत करने में ठीक हैं लेकिन आप उस के साथ कम्फर्टेबल नहीं हो तो यह तो आप की प्रौब्लम है, भाभी की तो इस में कोई गलती नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...