सवाल
मैं अपने बालों के कलर को बारिश से कैसे बचाऊं?
जवाब
यदि बारिश में बाल भीग जाएं तो उन्हें तुरंत धो कर सुखा लें, क्योंकि बारिश का पानी प्रदूषण युक्त होता है, जिस से कलर और बाल दोनों खराब हो सकते हैं. बाल धोने के लिए कलरसेव शैंपू और कंडीशनर का ही यूज करें ताकि बालों का कलर लंबे समय तक बरकरार रहे. हेयर वाश करने के बाद उन में सीरम जरूर लगाएं. ऐसा करने से क्यूटिकल्स बंद हो जाएंगे, साथ ही बाल सौफ्ट व सिल्की भी हो जाएंगे. इस के अलावा सीरम के इस्तेमाल से कलर में शाइनिंग भी आएगी.
इस मौसम में नमी रहने से बालों के क्यूटिकल्स खुलते रहते हैं जिस कारण डैमेज के चांस बढ़ जाते हैं. बालों को डैमेज से बचाए रखने के लिए किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक से कलर्ड हेयर स्पा करवाती रहें. इस के साथ ही स्टाइलिंग करते वक्त बालों में ऐंटीह्यूमिडिटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. यह बालों को बाहर की नमी से बचाएगा, जिस से कलर सुरक्षित रहेगा, साथ ही हेयरस्टाइल भी देर तक टिका रहेगा.