सवाल

मैं 22 साल की हूं. मेरा एक बौयफ्रैंड है. 15 दिन पहले की बात है हम दोनों के बीच अनसेफ सैक्स हुआ. हम दोनों को आइडिया नहीं था ऐसा हो जाएगा. बौयफ्रैंड ने कहा वह संभाल लेगा पर फिर डाउट था कि कुछ गड़बड़ न हो गई हो. मैं ने उसे 2 दिन बाद अनवांटेड 72 लाने को कहा. तीसरे दिन मैं ने पिल ले ली, पर चिंता सता रही है कि कहीं अनहोनी न हो गई हो. मैं पूछना चाहती हूं कि अनवांटेड 72 लेने के बाद भी प्रैग्नैंट होने का खतरा रहता है क्या?

जवाब

देखिए, अनवांटेड 72 लेने के बाद प्रैग्नैंसी की संभावना कम है लेकिन 100 प्रतिशत की गारंटी नहीं है. अगर समय निकलने के बाद पिल ली है तो प्रैग्नैंसी का खतरा रहता है. हालांकि यह बहुत सारे फैक्टर्स पर डिपैंड करता है, जैसे कि मंथली साइकिल किस फेज में है, पिल अनसेफ सैक्स के कितनी देर बाद ली. अगर पिल 72 घंटों बाद ली तो हां, प्रैग्नैंसी के चांस बनते हैं.

आप कह रही हैं आप ने यह पिल सैक्स के बाद 3 दिन के भीतर ले ली तो प्रैग्नैंसी की संभावना तो नहीं होनी चाहिए. आप के लिए जरूरी यह है कि इस तरह के संबंधों में यदि जाएं तो लापरवाही बिलकुल भी नहीं बरतनी चाहिए. आज की नई पीढ़ी फास्ट है, प्रोटैक्शन की सारी चीजें मैडिकल स्टोर में उपलब्ध रहती हैं जिन्हें लेने में संकोच नहीं करना चाहिए.

जब भी बौयफ्रैंड के साथ आप सैक्स संबंध बनाएं इस बात का ध्यान रखें कि प्रोटैक्शन जरूरी है. अगर प्रोटैक्शन नहीं है तो अपने मन पर नियंत्रण रख कर बौयफ्रैंड को अपने करीब आने से रोकें क्योंकि आगे कुछ गड़बड़ हो गई तो भुगतना आप को ही पड़ेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...