सवाल
पिछले 3 हफ्तों से 99 से 100 डिग्री के बीच बुखार रहा है. पेशाब के साथ कुछ उजला डिस्चार्ज भी होता है. पैथोलौजिस्ट ने पेशाब में संक्रमण की शंका जाहिर की है. मुझे क्या करना चाहिए?

ये भी पढ़ें- मेरे पति खूब खुला खर्च करते हैं, कतई बचत नहीं करते, कई बार उन्हें समझा चुकी हूं कि हमें कुछ सेविंग करनी चाहिए पर उन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती, क्या करूं?

जवाब
आप की मूत्रनली में संक्रमण की आशंका लगती है. आप की बीमारी के लक्षण उतने खराब नहीं हैं. इसलिए कल्चर टैस्ट के लिए पेशाब दे कर रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर इलाज शुरू कर दें. इलाज के आलावा भी काफी सावधानियां बरतनी होंगी. जैसेकि 24 घंटों में कम से कम डेढ़ लिटर पानी पीना, हर बार पेशाब करने के बाद जननांग को अच्छी तरह साफ करना और गौल ब्लैडर को यथासंभव खाली रखना.

ये भी पढ़ें- मेरी दिक्कत यह है कि मेरी बीवी का सेक्स करने का मन नहीं करता, बताइए कि मैं क्या करूं?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...