सवाल

मैं 20 वर्षीया लड़की हूं. इस समय ओपन से ग्रेजुएशन कर रही हूं. पढ़ाई से हट कर मेरे पास टाइम अच्छाखासा रहता है. मैं सोच रही हूं कि काम कर के अपने खर्चे खुद उठा सकूं. बस, यह सम?ा नहीं आ रहा कि किस तरह के कामों को किया जा सकता है या फिलहाल कैसे काम मुझे मिल सकते हैं जिस से मेरी पढ़ाई पर प्रभाव न पड़े. आप सुझाएं.

जवाब

आज के टाइम में पढ़ती लड़कियां बाहर निकल कर काम कर रही हैं. औफिस के अंदर अच्छी संख्या में आप की हमउम्र लड़कियां हैं. आप का सोचना भी ठीक है, खाली टाइम का सही उपयोग करना चाहिए, हां पर यह भी ध्यान रहे कि इस से दूसरे कामों पर असर न पड़े, जैसे कि आप बता रही हैं कि आप पढ़ाई कर रही हैं.

वैसे तो जौब और पढ़ाई एकसाथ थोड़ा मुश्किल होता है पर शुरुआत में ऐसे औप्शन को चुना जा सकता है जिस से पढ़ाई को नुकसान न पहुंचे, जैसे-

1- पढ़ाई के साथ जौब के दौरान इस बात का खासा ध्यान रखना चाहिए कि इस के चलते आप की पढ़ाई पर असर न पड़े. चूंकि आप को फाइनैंशियली इतनी प्रौब्लम नहीं तो आप के लिए पढ़ाई को प्रायोरिटी में रखना जरूरी है. इस के लिए आप घर में ट्यूशन पढ़ाने का जौब शुरू कर सकती हैं. इसे आप घर बैठेबैठे कर सकती हैं. अब तो औनलाइन पढ़ाई को लोग एक्सैप्ट कर रहे हैं तो औनलाइन भी पढ़ा सकती हैं.

  1. आप अपनी स्किल को पहचान कर काम का चुनाव कर सकती हैं. वैसे जिस उम्र में आप हैं उस में तुरंत कोई स्किल गेन करना आसान नहीं. अगर आप को ज्यादा सम?ा नहीं आ रहा तो कई रैस्टोरैंट चैन में पार्टटाइम काम करने का औप्शन होता है. आप वहां अप्लाई कर सकती हैं.
  2. आजकल औनलाइन कारोबार बढ़ रहा है. इसे प्रोडक्ट रेसलिंग कहते हैं. आप निर्माताओं या थोक विक्रेताओं से कम कीमत पर उत्पाद खरीद कर उन्हें इंटरनैट के माध्यम से या डाइरैक्ट चैनलों के माध्यम से अच्छी कीमतों पर रिसेल कर सकती हैं.
  1. ब्लौग शुरू करने में कम से कम इन्वैस्टमैंट की जरूरत होती है. आप में लिखने की कला है,लिखने के लिए कोई दिलचस्प विषय है या जिस विषय में आप की रुचि है तो उस में क्रिएटिव राइटिंग कर सकती हैं. पेड रिव्यू या एडवोरटोरियल लिखना भी शुरू कर सकती हैं. इस के अलावा लिखने की शौकीन हैं तो पत्रिकाओं के लिए फ्रीलांसिंग लेख,कविता, कहानी लिख सकती हैं. इस के लिए पैसे मिलते हैं.

कुछ भी काम करें, ध्यान रहे, पढ़ाई पर फर्क न पड़े. साथ ही, ऐसी स्कीमों से सावधान रहें जो ‘जल्दी अमीर बनो’ के सपने दिखाती हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...