अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल –
मैं 18 साल का छात्र हूं. मैं दिखने में बिलकुल फिट हूं और अपनी उम्र से थोड़ा बड़ा ही लगता हूं. मैं अपने एक दोस्त की बहन से ट्यूशन पढ़ता हूं. पहलेपहले तो सब सही चलता रहा पर फिर धीरेधीरे मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मेरी ट्यूशन टीचर किसी न किसी बहाने से मुझे छूने की कोशिश करती है. कभी किताब देते वक्त तो कभी जब मैं उन के बिलकुल पास बैठा होता हूं तो वे अपने पैर मेरे पैरों से टच कर देती हैं. वे दिखने में काफी सुंदर हैं और ज्यादा बड़ी भी नहीं हैं. कभीकभी वे ऐक्स्ट्रा क्लास के लिए मुझे बाकी बच्चों से जल्दी भी बुला लेती हैं और इसी तरह किसी न किसी बहाने छूती रहती हैं. मेरा भी मन करता है कि मैं उन्हें अपनी बांहों में भर लूं और उन के साथ जम कर सैक्स करूं पर कभी हिम्मत नहीं कर पाता और न ही वे खुल कर कुछ करती हैं. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
इस उम्र में ऐसे खयाल आते हैं जो कि गलत नहीं है. आप की उम्र के बच्चों में सैक्स को ले कर काफी जल्दी रहती है क्योंकि जाहिर सी बात है कि इस से पहले आप लोगों ने सैक्स सिर्फ पौर्न वीडियोज में ही देखा होता है.
सब से पहले आप को इस बात का खयाल रखना चाहिए कि जिस के बारे में आप यह सब सोच रहे हो वह आप के दोस्त की बहन है और आप वहां सिर्फ ट्यूशन पढ़ने जाते हैं. ऐसा न हो कि आप ऐसा कुछ कर दें कि आप को अपनी दोस्ती से भी हाथ धोना पड़े.
अगर फिर भी आप को ऐसा लगता है कि आप की ट्यूशन टीचर खुद आप के साथ संबंध बनाना चाहती हैं तो ध्यान रहे सैक्स की जल्दबाजी नहीं करनी है. हो सकता है कि उन्हें इस बात का बुरा लग जाए तो ऐसे में जैसा चल रहा है वैसे चलने दें और अगर आप को कभी उन के साथ सैक्स करने का मौका मिल भी जाए तो ध्यान रखें कि बिना कंडोम के सैक्स बिल्कुल नहीं करना है.
वैसे, अभी आप को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि आप को पता होना चाहिए कि आप वहां पढ़ने गए हैं और अगर आप का ध्यान इन सब पर रहा तो आप फेल भी हो सकते हैं.
आप को ध्यान रखना चाहिए कि इस बारे में किसी और से बात नहीं करें और न ही किसी को कुछ पता लगने दें.
याद रखें, रजामंदी से सैक्स संबंध स्थापित करना अपराध नहीं है मगर कुछ उलटासीधा हो गया और फिर आप की टीचर ने आप का कुछ गलत फायदा उठा लिया तो फिर आप का कैरियर चौपट हो जाएगा.
अच्छा तो यही होगा कि अभी सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें और शादी बाद ही सैक्स करने की सोचें. हां, मन पर काबू नहीं रहता तो हस्तमैथुन एक विकल्प है, मगर एक तय सीमा तक.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.