सवाल

मैं 28 वर्षीय नौजवान हूं. अगले महीने मेरी शादी होने वाली है. मैं लड़की से अभी तक अकेले में सिर्फ एक बार मिला हूं क्योंकि वह हिमाचल की है और मैं दिल्ली में रहता हूं. मु झे शर्मीली स्वभाव की लगती है. बात जब सैक्स तक पहुंचती है तो चुप हो जाती है. खुल कर रिप्लाई नहीं देती. उस का यह रवैया देख कर मु  झे लगता है कि शादी के बाद मुझे सैक्स को ले कर ज्यादा उतावला नहीं होना चाहिए. मैं हैल्दी सैक्स, एक हैल्दी रिलेशनशिप कैसे बना कर रख सकता हूं. थोड़ा बताएं ताकि मैं उन बातों का ध्यान रखूं.

जवाब

हैल्दी सैक्स ही हैल्दी रिलेशनशिप की पहचान होता है. आप को लगता है कि आप की मंगेतर शर्मीली है तो शादी के बाद आप को सम  झदारी, प्यार से उसे अपने करीब लाना होगा क्योंकि हर बात की पहल आप को करनी होगी. हां, बाद में वह आप से खुल ही जाएगी, वह दूसरी बात है.

लेकिन आप की प्रौब्लम पहली है यानी कि अभी आप लोग आपस में खुले नहीं हैं. ज्यादा एकदूसरे के बारे में जानते नहीं. इसलिए सैक्स को ले कर आप ओवरएक्साइटेड न हों.

शादी के बाद हसबैंड और वाइफ दोनों की एकदूसरे से एक्सपैक्टेशन होती है. इसलिए शादी के बाद सैक्स के दौरान दोनों को एकदूसरे की भावना का खयाल रखते हुए सैक्स एंजौय करना चाहिए और इसे ही हैल्दी सैक्सुअल लाइफ से जोड़ कर देखा जाता है. यदि आप शादी के बाद हैल्दी सैक्स लाइफ अचीव करना चाहते हैं तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें जैसे कि फोरप्ले को बेकार न सम  झें. महिलाओं को फोरप्ले बहुत पसंद आता है. अगर आप इस से बचेंगे तो सैक्स लाइफ पर बुरा असर पड़ेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...