सवाल

मैं और मेरे पति अपनी मैरिड लाइफ बहुत अच्छी तरह से एंजौय कर रहे थे कि अचानक औफिस के काम से हसबैंड को 2 साल के लिए आस्ट्रेलिया जाना पड़ गया. अब एक साल हो गया है उन्हें गए हुए. इसलिए मैं ने एक साल से सैक्स नहीं किया है. क्या इस वजह से मेरी सैक्स ड्राइव पर कोई फर्क पड़ सकता है ? सुना है कि वैजाइना टाइट हो जाती है ? कृपया मुझे सलाह दें.

जवाब

देखिए, हमारे शरीर की कई बातें हमारी मैंटल कंडीशन से जुड़ी होती हैं. आप ने एक साल से पति के साथ सैक्स नहीं किया है लेकिन आप के दिलदिमाग में यह बात रहती होगी कि आप के पास प्यार करने वाला पति है, बेशक वह आप के पास नहीं, दूर है. एक खुशी तो आप के दिल में है न. आप चिंतामुक्त रहती हैं. ये सब बातें भी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डालती हैं. आप खुश हैं, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं तो सैक्स की कमी का आप के स्वास्थ्य पर खास कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

जहां तक वैजाइना के टाइट होने की बात है तो काफी दिनों तक सैक्स से दूर हैं तो भी आप की वैजाइना तुरंत टाइट नहीं हो जाएगी. कई बार चिकनाई की कमी के कारण और एंग्जायटी के कारण वैजाइना की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं. ऐसे में कई लोग गलफहमी के कारण यह सम  झ लेते हैं कि सैक्स न करने की वजह से ही वैजाइना टाइट हुई है.

जब आप बहुत समय तक सैक्स से दूर रहती हैं तो वैजाइना खुद लुब्रिकैंट नहीं हो पाती. इस में चिंता की कोई बात नहीं है. एक बार जब आप दोबारा नियमित सैक्स करने लगेंगी तो आप के ग्लैंड्स फिर से ल्यूब बनाने लगेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...