सवाल

एक तरफ मेरा प्यार हैदूसरी तरफ उज्जवल भविष्य. मैं 24 वर्षीय सरकारी नौकरी में कार्यरत नौजवान हूं. एक लड़के में जो खूबियां होनी चाहिए वे सब मुझ में है. मैं 18 साल की एक लड़की, जो अभी 12वींस्टूडैंट हैसे प्यार करता है. वह मुझ पर जीजान से फिदा है. हमारे बीच 3-4 बार सैक्स भी हो चुका है. मैं उस से शादी करना चाहता हूं पर पारिवारिक परिस्थितियों के कारण ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैं एक संपन्न जाट परिवार से हूं जबकि वह एक मध्वर्गीय पंजाबी परिवार से है.

मेरी शादी के लिए संपन्न जाट परिवारों से रिश्ते आ रहे हैं. अपनी मरजी से शादी करूंगा तो हो सकता है मेरे परिवार वाले मुझे जायदाद से बेदखल भी कर दें. फैसला नहीं ले पा रहा हूं कि घरवालों की मरजी के साथ चलूं या अपने प्यार से शादी कर के आर्थिक परेशानियों का सामना करूं. आप की सलाह मुझे फैसला लेने में मदद करेगी.

जवाब

प्यार किया है तो उसे निभाने की हिम्मत भी रखिए. वह लड़की आप से प्यार करती है. आप पर भरोसा रख कर ही उस ने अपना सबकुछ आप को सौंपा है. अब परिवारवालों के दबाव में आ कर उसे छोड़ किसी दूसरी लड़की के साथ विवाह करना उस लड़की के साथ बेइंसाफी होगी. परिवारवालों का इतना डर तब नहीं हुआ जब उस लड़की के साथ फिजिकल रिलेशन बना रहे थे.

आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं. आर्थिक रूप से मजबूत हैं. लड़की समझदार है तो शादी के बाद घर चलाने में वह भी अपना सहयोग देगी. वैसे तो भविष्य की गारंटी तो कोई नहीं दे सकता लेकिन हो सकता है विवाह के बाद आप के परिवार वालों का दिल बदल जाए और वे आप के विवाद को स्वीकार कर लें. इसलिए हमारी राय तो यही है कि अपनी पसंद की लड़की से ही विवाह कीजिए, सुखी रहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...