सवाल
मेरी उम्र 26 साल है. शादी हुए 6 महीने हो गए हैं. परिवार संयुक्त और बड़ा है. ऐसी बात नहीं है कि संयुक्त परिवार से मु?ो कोई तकलीफ है. लेकिन समस्या वैवाहिक जीवन जीने को ले कर है. घर छोटा है. घर में सभी होते हैं. सासससुर, 2 ननदें, एक देवर. घर में जानपहचान वालों का आनाजाना भी बहुत है. हफ्ते के सातों दिन घर के कामों में उलझी रहती हूं. पति से खुल कर बात तक नहीं कर पाती. बस, रात में ही हमें थोड़ी प्राइवेसी मिलती है लेकिन तब भी पति के साथ खुल कर सैक्स एंजौय नहीं कर पाती. कभीकभी मन बहुत बेचैन हो जाता है. दूसरी जगह घर भी नहीं ले सकते क्योंकि पति इतना भी नहीं कमाते. अब आप ही बताएं मैं क्या करूं?
जवाब
सैक्स संबंध हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. स्वस्थ व जोशीली सैक्स लाइफ हमारे संबंधों को मजबूत बनाती है व जीवन को खुशियों से भरती है. संयुक्त परिवारों में जानबू?ा कर औरतों को दबाने के लिए उन्हें पति से दूर रखा जाता है और वे पति के साथ खुल कर सैक्स एंजौय नहीं कर पातीं. इस के लिए आप को पति से खुल कर बात करनी होगी. सिर्फ आप ही नहीं, आप के पति भी आप की चाह रखते होंगे. बेहतर होगा कि इस के लिए कभी किसी रिश्तेदार के या कभी मायके जाने के बहाने पति के साथ बाहर घूमने जाएं. इस तरह के संबंधों को तो ?ोलना ही होता है, कोई उपाय नहीं मिलता.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz