सवाल

हमारी शादी के 5 साल बाद भी हमें बच्चा नहीं हुआ है. हम पतिपत्नी एकदूसरे का बहुत खयाल रखते हैं. हम ने अपने घर की तीसरी मंजिल किराए पर दी हुई है. नए किराएदार आए. तब वे पतिपत्नी नए शादीशुदा कपल थे. एक साल तक तो सब ठीकठाक चलता रहा. किराएदार की पत्नी साल बाद प्रैग्नैंट हो गई. कुछ कौंप्लिकेशंस होने के कारण वह अपने मायके चली गई ताकि उस की अच्छी देखभाल हो सके. पत्नी के चले जाने के कारण उस का पति अकेला रहने लगा.एक दिन मेरे पति औफिस के कलीग की शादी में अकेले गए हुए थे. तभी वह आया पीने का पानी लेने के लिए. मैं ने उसे घर के अंदर बुला लिया. हम दोनों बातें करने लगे, पता नहीं कैसे उसी कुछ घंटों में हमारे बीच सैक्स हो गया. मु?ो तब से गिल्ट फील हो रही है. वह भी अपने किए पर शर्मिंदा है. तब से वह मेरी तरफ देखता तक नहीं है. मैं भी उस की तरफ ध्यान नहीं देती.मैं ने अपने पति को अभी तक कुछ नहीं बताया है. लेकिन मैं अब जब भी उन के साथ फिजिकल रिलेशन बनाती हूं, लगता है जैसे उन्हें धोखा दे रही हूं.  क्या करूं, क्या पति से अपने किए की माफी मांग लूं? कोई रास्ता सु?ाएं.

 

जवाब

 

आप ने जो भी किया, बहुत गलत किया. किराएदार ने एक तरह से आप के अकेलेपन का फायदा उठाया है. उस का क्या गया, पछतावा अब आप कर रही हैं. जहां तक आप पति से अपने किए की माफी मांगने की बात सोच रही हैं तो वैसा हरगिज मत सोचिए. आप अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मारने वाली बात कर रही हैं. कोई भी पति यह बात बरदाश्त नहीं कर सकता. भलाई इसी में है कि आप इस बात को अपने सीने में दफन कर लें. किराएदार से बिलकुल कोईर् मतलब न रखें. उस के सामने बिलकुल न आएं. आ भी जाएं तो अपने को बिलकुल नौर्मल रखें. अपने मन को सम?ाइए. जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता. बस, अपने गिल्ट से बाहर निकल कर घर, पति पर ध्यान लगाएं. पति को अपना भरपूर प्यार दीजिए. बच्चे का प्लान कीजिए. कोई दिक्कत है तो डाक्टरी परामर्श लीजिए. पतिपत्नी के बीच बच्चा आ जाता है तो एक स्थिरता आ जाती है. आप भी बच्चे के साथ पिछली सब बातें भूल जाएंगी. जिंदगी की उल?ानों को सुल?ाने में ही सम?ादारी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...