सवाल
मैं 21 वर्षीय विवाहित युवक हूं. मैं अपनी कालोनी में रहने वाली 16 वर्षीया लड़की से प्रेम करने लगा हूं. एक दिन तो मैं ने जब उसे मार्केट में देखा तो उसे प्रपोज तक कर दिया. अब तो वह मुझे देख कर अपना रास्ता बदलने लगी है. वह मुझे बहुत स्वीट लगती है. अगर वह मुझे नहीं मिली तो या तो मैं खुद को या फिर उसे नुकसान पहुंचा दूंगा. आप ही बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब
आप एक तो विवाहित हैं, ऊपर से आप अपनी ही कालोनी में रहने वाली नाबालिग लड़की से चक्कर चलाने की सोच रहे हैं, जो सही नहीं है. इस से एक तरफ आप अपनी गृहस्थी उजाड़ रहे हैं और दूसरी तरफ ऐसी हरकतें कर के आप उसे परेशान कर रहे हैं. जबरदस्ती से कोई रिश्ता नहीं बनाया जा सकता. इसलिए उस का पीछा छोड़ कर अपने परिवार पर ध्यान दें और भूल कर भी न खुद को और न ही उसे नुकसान पहुंचाने की सोचें.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem