सवाल 

मेरी जॉब सेफ नहीं हैयह बात मुझे किसी सहकर्मी से पता चली है. मैं 5 वर्षों से मल्टीनैशनल कंपनी में कार्यरत हूं. मेरी तनख्वाह अच्छीखासी है. 2 महीने बाद मेरी शादी होने वाली है. मैं इस कंपनी को छोड़ना नहीं चाहता. ऐसी सिचुएशन में कहीं मेरी शादी तो नहीं टूट जाएगी. कृपया सलाह दें.

जवाब

यह अच्छी बात है कि आप की सैलरी अच्छीखासी है जिस से आप अपने परिवार का निर्वाह अच्छे से कर पाएंगे लेकिन जो परेशानी इस समय आप के सामने है वह भी कम छोटी नहीं है. क्योंकि जौब छूटने के कारण शादी टूटने का डर आप की चिंता को बढ़ाए हुए है. आप सब जान कर भी यह जौब नहीं छोड़ना चाहते तो यह आप के गलत फैसले को दर्शाता है.

इस दौरान आप जौब सर्च करने की कोशिश करें. हो सकता है नया जौब इस जौब से बेहतर हो. दूसरी बातअपनी होने वाली वाइफ को इस बारे में बता दें ताकि अचानक जौब छूटने पर स्थिति न बिगड़े. इस स्थिति से आप की कोशिश ही आप को बाहर निकाल पाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...