सवाल
मैं 28 साल का हूं. जिस लड़की से मेरी शादी तय हुई थी, वह 6 महीने तक मेरे संपर्क में रही और मेरे साथ सोई भी. मुझ से पहले उस की शादी कहीं और तय हुई थी, पर दहेज के चलते टूट गई थी. लड़की चोरीछिपे उस लड़के के संपर्क में भी रही और उसे चचेरी बहन का मंगेतर बताती रही. वह यह भी कहती थी कि उस का अंग खराब है. मगर आखिरकार उस ने उसी लड़के से शादी कर ली. मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. अब मैं क्या करूं?
जवाब
वह लड़की हमबिस्तरी की काफी शौकीन है. अच्छा हुआ, जो आप बच गए. उस ने आप को धोखा दिया और शायद उस लड़के को भी. आखिर में उसे बेहतर पा कर उस से शादी कर ली. आप झूठी और कामुक लड़की के जाल से बच गए, लिहाजा, उस का फरेब वाला प्यार भी भूल जाएं.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.
ये भी पढ़ें-
ये हैं वो 5 कारण, जिनकी वजह से आप खाते हैं प्यार में धोखा
अक्सर आपने यही सुना होगा कि प्यार में लड़कियों को धोखा मिलता है, जबकि लड़कियों से ज्यादा लड़कों को प्यार में धोखा मिलता हैं. जिससे उभरना कोई आसान काम नहीं होता हैं.
लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि क्यों ज्यादातर लड़कों को ही प्यार में धोखा मिलता हैं. आइये आज हम बताते हैं आपको इसके बारे में किन वजहों से लड़कों को प्यार में धोखा मिलता है.
1 अपने तक ही सीमित रहना
कुछ लड़के हमेशा अपने आप में मस्त रहते है और अपनी गर्लफ्रैंड की बातों पर इग्नोर करना शुरू देते हैं. उन्हें अपने विचार और बातें भी सही लगती हैं, जिस वजह से गर्लफ्रैंड उनके साथ रहना पसंद नहीं करती है और रिश्ता तोड़ देती है.
2 रोक-टोक लगाना
कुछ लड़के अपनी गर्लफ्रैंड पर हद से ज्यादा रोक-टोक लगाने लगते हैं. चाहें इसके पीछे उनकी भावना सही हो लेकिन ऐसे में लड़कियों को अपनी आजादी छिनती नजर आने लगती है और वह उस लड़के से दूर भागने लगती है.
3 ज्यादा ईमानदार होना
अधिकतर लड़के प्यार के प्रति इतने ईमानदार हो जाते हैं कि अपनी अतीत के बारे में सब कुछ अपनी गर्लफ्रैंड को बता बैठते है. इसी बात को लेकर गर्लफ्रैंड के मन में संदेय बना रहता है कि वह पहली को छोड़ सकता है तो मुझे छोड़कर कब छोड़ दे कोई भरोसा नहीं.
4 पांबदी से छुटकारा
कुछ लड़के नियम और कानून के पूरे पक्के होते हैं. उन्हें लगने लगता है कि जैसे वह अपनी लाइफ को नियम से जी रहे है, वैसे ही उनका लाइफपार्टनर जीए. लड़कों को समझना चाहिए कि हर किसी को नियम-कानून और पाबंदियों के साथ रहना पसंद नहीं होता.
5 रिश्ते को स्पेस न देना
जरूरत से ज्यादा ख्याल रखने वाले लड़के भी लड़कियों को पसंद नहीं आते. हर किसी को अपने रिश्ते में स्पेस चाहिए होती है, ताकि वह अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जी सके. पार्टनर द्वारा ज्यादा केयर भी उन्हें इरिटेट करने लगती है और बात रिश्ता खत्म करने तक आ जाता है.