सवाल
मैं 25 साल का नौजवान हूं. मेरे प्राइवेट अंग में सफेद रंग की परत जमा हो जाती है. बदबू भी आती है. पानी से धोने पर आराम मिलता है पर समस्या दोबारा हो जाती है. इस बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का इलाज बताएं?

ये भी पढ़ें- मैं ने अपने पति को अपने पुराने प्रेमी के बारे में पहले बताया था,पिछले कुछ समय से मेरे पति मुझ पर यकीन नहीं करते हैं, मैं क्या करूं?

जवाब
स्मेगमा कही जाने वाली सफेद सतह उतरी हुई चमड़ी, कोशिकाओं, स्किन औयल और नमी का मिश्रण है. यह औरत और मर्द दोनों के अंगों में होती है. अगर इसे बढ़ने के लिए छोड़ दिया जाए तो इस में से बदबू आ जाती है या फिर यह इंफैक्शन की वजह बन सकती है.

इस से पीड़ित को शरीर के उन हिस्सों की नियमित सफाई करनी चाहिए जहां स्मेगमा की समस्या होती है. आप को इसे हर दिन पानी से साफ करने की सलाह दी जाती है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...