सवाल
मैं चिपचिपे डैंड्रफ की समस्या से ग्रस्त हूं. मैं ने कई ऐंटीडैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल किए, परंतु सब बेकार. कई लोगों ने मुझे कपूर और बादाम के तेल की मालिश करने की भी सलाह दी. पर समस्या जस की तस बनी हुई है. साथ ही डैंड्रफ ईचिंग भी करता है. कृपया कोई समाधान बताएं.
जवाब
डैंड्रफ की समस्या आमतौर पर ड्राई और औयली दोनों किस्म के बालों में होती है. इसे यदि समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो इस के झड़ने से त्वचा में इन्फैक्शन फैलने का डर रहता है, साथ ही बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं, जिस की वजह से बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसलिए इसे समय रहते रोकना बेहद जरूरी है. इस के लिए सप्ताह में कम से कम 3 बार बालों में शैंपू करें और उन्हें धोने के लिए बहुत ज्यादा गरम पानी के बजाय कुनकुने पानी का प्रयोग करें.
औयली बाल होने के कारण रूसी है तो 1 चम्मच त्रिफला पाउडर को 1 गिलास पानी में डाल कर कुछ देर के लिए उबाल लें. ठंडा हो जाने पर इसे छान लें और फिर इस में 2 बड़े चम्मच सिरका मिक्स कर रात में इस से सिर की मसाज करें. सुबह किसी अच्छे शैंपू से बालों को धो लें. इन सब विधियों को अपनाने पर भी यदि समस्या का हल न हो तो किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक में जा कर ओजोन ट्रीटमैंट या बायोप्ट्रोन की सिटिंग ले सकती हैं. इस से डैंड्रफ कंट्रोल होगा.
ये भी पढ़ें
डैंड्रफ से अब मिनटों में मिलेगा छुटकारा
डैंड्रफ या रूसी सिर की एक आम समस्या है, जो बैक्टीरिया तथा सिर पर फंगल इन्फेक्शन से होती है. इस फंगल इन्फेक्शन का एक प्रमुख कारण भोजन में पोषक तत्वों की कमी भी है. रूखे सूखे से बालों से झड़ते हुये दिखने वाले ड्राय डैंड्रफ सिर की त्वचा में खुजलाहट के साथ अक्सर परेशान करने वाले होते हैं. बालों की यह समस्या तब और भी शर्मिंदा करने वाली होती है जब हम किसी दोस्त के घर या किसी सार्वजनिक स्थान पर कई लोगों के साथ होते हैं और डैंड्रफ के कारण नाखून से सिर खुजलाते हैं. अगर आपकी यह आदत नियमित हो जाती है तो यह आपको लोगों और दोस्तों के बीच हंसी का पात्र बना सकती हैं. यहां हम आपको कुछ सरल घरेलू उपाय बता रहें हैं जिसे अपनाकर आप स्वाभाविक रूप से रूसी से छुटकारा पा सकते हैं. आइये पहले हम यह जानते हैं कि डेंड्रफ के क्या कारण हैं.