सवाल

अगर पार्टी के लिए तैयार होते समय ब्लशर ज्यादा लग जाए, तो क्या करें?

जवाब

अगर ब्लशर अधिक लग जाए तो गालों पर ब्रश की सहायता से लूज क्लीन पाउडर ब्लश लगाएं. अगर इस से भी बात न बने, तो थोड़ा ट्रांसलूशन पाउडर मिला कर गालों पर ब्रश चलाएं. ब्लशर और ट्रांसलूशन पाउडर के मिलने से म्यूट कलर बन जाएगा और आप की समस्या का समाधान हो जाएगा.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...