VIDEO : सिर्फ 1 मिनट में इस तरह से करें चेहरे का मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

सवाल
मेरी उम्र 33 साल है. मेरी कंटूरिंग मेकअप करने की इच्छा है, क्योंकि उस से चेहरे की कई कमियां छिप जाती हैं. कृपया मुझे कंटूरिंग मेकअप की जानकारी दें?

जवाब
- नाक को पतला दिखाने के लिए उस की दोनों तरफ डार्क शेड फाउंडेशन अप्लाई करें.

- यदि नाक लंबी है, तो उस के नीचे डार्क शेड लगाएं. ऐसा करने से वह छोटी नजर आएगी.

- डबल चिन को छिपाने के लिए चिन के नीचे ब्राउन कलर लगाएं.

- फौरहैड चौड़ा है तो ब्रौंजर की मदद से दोनों तरफ 3 बनाएं. ऐसा करने से फेस पतला नजर आएगा.

ये भी पढ़ें...

क्‍या है कंटूरिंग मेकअप?

कॉन्टूरिंग मेकअप करने की एक तकनीक है, इसे रियैलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने मशहूर कर दिया है. इसमें हाइलाइटर्स, ब्रॉन्जर्स और फाउंडेशन का यूज भी शामिल है. इससे चेहरे में डेफिनिशन ऐड किया जाता है और चेहरे को शेप भी मिलता है. बड़े-बड़े मेक-अप आर्टिस्ट और सेलीब्रिटीज अपने फीचर्स को और पतला दिखाने के लिए कॉन्टूरिंग की ही मदद लेते हैं. इस तकनीक से आप अपनी जॉलाइन को उभार सकते हैं और चिन को पतला दिखा सकते हैं. वैसे तो ये सुनने में मुश्किल लग रहा है पर कॉन्टूरिंग मेकअप के जरिए इसे करना आसान होता है. यह एक ऐसी कला है जिसमें मेकअप की मदद से आपके चेहरे पर बेहतरीन आकार और कर्व्स बनाए जा सकते हैं.

कॉन्टूरिंग को समझने का एक और तरीका, चेहरे के विभिन्न कोणों पर परछाई का निर्माण करना है. ये परछाइयाँ काफी प्रभावी होती हैं, क्योंकि ये आपके चेहरे के गुणों को और भी सामने लेकर आती हैं. अगर आप कॉन्टूरिंग की मदद से मेकअप करने के लिए तैयार हैं तो इस प्रक्रिया का कदम दर कदम पालन करना काफी महत्वपूर्ण होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...