लेखक- रोहित और शाहनवाज

पंजाब के निकाय चुनाव के रिजल्ट आते ही हमने उस जगह को पॉइंट बनाया जहां भाजपा का प्रदर्शन पहले मजबूत रहा है. उसी इलाके में से एक होशियारपुर जगह है जहां भाजपा और अकाली दल बेहतर प्रदर्शन करती आई हैं. दिल्ली के कश्मीरी गेट से हमने पंजाब के होशियारपुर के लिए बस पकड़ी. करीब 7 घंटे का लंबा सफर, उबड़ खाबड़ हाईवे पर हिचकोले खाते हम आखिरकार सुबह 7:00 बजे होशियारपुर बस अड्डे जो कि भगवान वाल्मीकि इंटर स्टेट के नाम से मशहूर है पहुंच गए.

होशियारपुर के जिस इलाके में हम पहुंचे वह मॉडल टाउन में आता है. बस अड्डे से बाहर निकलते ही एक बड़ा सा चौक पड़ता है. चौक पर संविधान हाथ में लिए करीब साढ़े 5 फीट की अंबेडकर की मूर्ति स्थित है. यह मूर्ति वहां कब लगी यह कहना मुश्किल है किंतु 5-6 पुलिस की तैनाती और कुछ कुछ देर में हो रही पेट्रोलिंग यह जरूर बता रही थी कि इस इलाके में कुछ हलचल जरूर होती रहती है और यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है.

ये भी पढ़ें- ‘वे टू पंजाब’-हिंदू बहुल निकाय में भाजपा का सूपड़ा साफ

चौक पर चलते ट्रैक्टर इस बात की गवाही दे रहे थे कि पंजाब के शहरों में भी कृषि कानूनों का इंपैक्ट जरूर है. किसान अपनी समस्याओं को लेकर शहरों तक भी जा रहे हैं. सड़कों पर चलते ट्रैक्टरों और जीपों में लगे किसानी झंडे इसी बात की तस्दीक दे रहे थे. जो दिलचस्प बात देखने में आई वह यह कि जो भाजपा के बैनर और पोस्टर बाकी राज्यों में चौकों की शान बना करते हैं यहां यह पूरी तरह नदारद थे. शायद भाजपा खुद पंजाब में अपने हौसले पहले ही बुरी तरह गंवा चुकी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...