बीती 3 अप्रैल की दोपहर एक भक्त चैनल नाम इंडिया टीवी की एक एंकर ओपिनियन पोल या सर्वे टाइप कोई प्रोग्राम संचालित कर रही थी. वह मन, वचन और कर्म से ही भक्तिन दिख रही थी. कमी बस भगवा पोशाक की खल रही थी. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किए गए इस सर्वे में आखिरकार वह यह साबित करने में कामयाब हो ही गई कि भाजपा और उस का गठबंधन इस बार 399 सीटें ले जा रहा है. यानी नरेंद्र मोदी और भाजपा अपने अब की बार 400 पार के नारे यानी टारगेट से महज एक सीट से पिछड़ रहे हैं. नहीं तो यह भविष्यवाणी सौ टका सच होने वाली है. वह चाहतीं तो और थोड़ी जोड़तोड़ कर पूरी 400 भी बता सकतीं थीं लेकिन बेहद बचकाने तरीके से 399 बता कर वह दर्शकों का भरोसा लूटने की कोशिश करती आईं तो उन पर तरस आना स्वभाविक बात है.

भविष्यवाणी कैसे सच होने वाली है, यह भी इस न्यूज चैनल सहित तमाम भक्त चैनल अपनेअपने तरीके और अंदाज से बता रहे हैं. वे स्क्रीन पर एकएक प्रदेश का आंकड़ा दिखाते बताते हैं कि भाजपा और उस का गठबंधन कहां से कितनी सीटें ले जा रहा है और क्यों ले जा रहा है. अगर आप के पास फालतू वक्त जाया करने के हैं और आप जुए सट्टे के शौकीन या लती हैं तो आप को ऐसे प्रोग्राम जरुर देखना चाहिए.

तय यह भी है कि अगर आप इन अहर्ताओं को पूरा करते हैं तो निश्चित ही आप या तो बेरोजगार हैं फुरसतिये हैं या कि फिर जिस की संभावना ज्यादा है खतरनाक तरीके के अंधभक्त हैं. इस में आप का कोई दोष भी नहीं क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या जलसे के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस पोस्ट में भी आप की अंगुली भी स्क्रीन पर फौरवर्ड वाले बटन पर दबी थी कि चुनाव की जरूरत क्या है मोदी जी को यूं ही शपथ दिलाए देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...