राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार की कथित विकास की गंगा में भाजपा की सत्ता बह गई. पहले से लग रहा था कि 5-5 साल सरकार बदलने की परंपरा इस बार भी निभाई जाएगी. वही हुआ. राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया.

विकास के लाख दावों के बावजूद वसुंधरा राजे सरकार को मतदाताओं ने बेदखल कर दिया, लेकिन यह विपक्ष में बैठी कांग्रेस का कोई कमाल नहीं है, वसुंधरा राजे सरकार के अपने ही निकम्मेपन का नतीजा है.

राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 7 दिसंबर को चुनाव हुए थे. कुल 74.2 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश में कुल 2, 294 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इस चुनाव में कुल 4,74,37,761 मतदाता थे. इन में से 2,47,22,365 पुरुष और 2,27,15,396 महिला मतदाता थे. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की संख्या 20, 20, 156 थी.

कांग्रेस शुरू से ही उत्साहित थी. चुनावों की घोषणा होते ही अखिल भारतीय कांग्रेस के संगठन महासचिव और दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत समेत कई केंद्रीय नेता प्रचार में जुट गए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट पहले से ही पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे थे.

हालांकि टिकट बंटवारे को ले कर दोनों पार्टियों में कई नेता बगावत कर बैठे और निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरे.

2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को रिकार्ड तोड़ सफलता मिली थी. उसे 163 सीटों पर जीत प्राप्त हुई. इस के विपरीत कांग्रेस को केवल 21 सीटें की मिल पाई थीं. इन के अलावा बसपा को 3 तथा 12 सीटें अन्य के हाथ आईं.

हालांकि बीच में हुए उपचुनावों के बाद मौजूदा समय में भाजपा के पास 160, कांग्रेस के 25, बसपा के दो रह गए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...