2024 का लोकसभा चुनाव अप्रैल से ले कर जून माह तक चलेगा. इन चुनावों की घोषणा 16 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की. इस समय उन के साथ दो नए आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधु भी मौजूद थे. यह दोनों चुनाव आयुक्त अरूण गोयल के इस्तीफा देने और अनूप चन्द्र पांडेय के रिटायर होने के बाद नियुक्त किए गए थे. इस की अधिसूचना भी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हस्ताक्षर से जारी हुई. भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या 464/आईएनएसटी/ईपीएस/2024 के तहत 16 मार्च से लगी अधिसूचना 4 जून को मतगणना के बाद खत्म होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यह चुनाव 7 चरणों में होंगे. चुनाव की प्रक्रिया 81 दिन में पूरी होगी. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और अंतिम चरण का 1 जून को होगा. वर्ष 1951-52 के बाद यह सब से लंबे समय तक चलने वाला चुनावी कार्यक्रम है. उस समय पूरी चुनावी प्रक्रिया 4 महीने तक चली थी. 2019 का लोकसभा चुनाव 73 दिनों में सम्पन्न हुआ था.

वैसे पहले चुनाव से इस चुनाव की तुलना किसी भी तरह से जायज नहीं है. उस समय देश आजाद हुआ था. देश का हर ढांचा नया बन रहा था. चुनाव के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था. आज देश हर तरह से सम्पन्न है. तमाम चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में कुछ नया नहीं है. अच्छी सड़कें, आवागमन के अच्छे साधन, शासन प्रशासन का अनुभव है. ईवीएम के होने से सुविधाएं हैं. ऐसे में चुनाव के इतना लंबा होने का कोई मतलब नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...