कई महीनों के आंदोलन के बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की पहली मुलाकात हुई. इस बैठक के बाद पहलवानों ने जांच पूरी होने तक आंदोलन पर रोक लगाने का भी ऐलान किया. अनुराग ठाकुर ने बताया कि 15 जून, 2023 तक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच को पूरा कर लिया जाएगा.

बैठक में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के साथ कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की भी मांग की. आंदोलन कर रहे पहलवानों से मुलाकात के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, "बैठक में हम ने जांच पूरी कर के चार्जशीट दायर करने की बात की है और हम यह करेंगे."

इस से पहले केंद्र सरकार ने पहलवानों को बातचीत के लिए न्योता दिया था. इस बैठक के लिए खेलमंत्री ने खुद पहलवानों को आमंत्रित किया था, जिस में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक आदि शामिल हुए थे. दोनों पक्षों के बीच करीब 6 घंटे की बातचीत हुई.

एफआईआर से बर्बरता तक

21 अप्रैल, 2023 को महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए राजीव चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे, जहां उन की शिकायत दर्ज नहीं की गई. जिस के बाद पहलावानों ने जंतरमंतर पर धरना शुरू किया, जिस के बाद महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कर शिकायत लिखने की मांग की.

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज जवाब मांगा, जिस के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज हुई. जिस में से एक पौक्सो ऐक्ट के तहत दर्ज हुई. इस बीच दिल्ली के जंतरमंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहा और इसे खत्म करने के लिए हर कोशिश की गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...