देशभर के कई पुराने और प्रतिष्ठित मंदिरों में आज भी घिसेपिटे बोर्ड इस आशय के दिख जाते हैं कि यहां मुसलमानों के आने की मनाही है. आज तक किसी मुसलमान ने इस आज्ञा का उल्लंघन नहीं किया है, तो यह उन की धार्मिक मजबूरी भी है. मंदिरों तक तो बात समझ आती है पर अब चिंताजनक नया चलन घरों में भी यह तख्ती टांगने का सिलसिला शुरू हो गया है.

राजस्थान के अलवर शहर के भाजपा विधायक बनवारीलाल ने किसी बात की परवा न करते हुए ऐलान कर दिया है कि उन के घर में मुसलमानों का प्रवेश निषेध है. खुद को कट्टर हिंदूवादी दिखाने के ताजातरीन चलन में शामिल होते इस विधायक ने वजह भी बताई है कि मुसलमान अपराध में लिप्त रहते हैं. इस का मतलब यह भी है कि हिंदू अपराधी नहीं होते, इस के बाद भी जबरन उन पर आईपीसी की धाराएं लग रही हैं. हिंदू राष्ट्र के रास्ते का यह नया पड़ाव है कि मुसलमानों को घर में मत घुसने दो.

VIDEO : पीकौक फेदर नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...