अजय सिंह उर्फ राहुल भैया कोई ऐरेगैरे नेता नहीं हैं बल्कि अपने दौर के दिग्गज कांग्रेसी नेता अर्जुन सिंह के बेटे हैं जो मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. पिछले दिनों उन की अति बुजुर्ग मां सरोज सिंह व्हीलचेयर पर बैठ कर भोपाल की एक अदालत में यह फरियाद ले कर पहुंचीं कि अजय ने उन्हें पति की जायदाद से नाजायज तरीके से बेदखल सा कर रखा है, लिहाजा, उन्हें इंसाफ दिलाया जाए. मामला चूंकि हाईप्रोफाइल था, इसलिए इस के खूब चर्चे रहे.
मामले का पहाड़ जब खुदा तो उस में से निकली अर्जुन सिंह की बेटी वीणा सिंह, जो कभी कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. समझने वालों को इतनाभर समझ आया कि असल लड़ाई जायदाद को ले कर भाईबहन के बीच है और ‘दीवार’ फिल्म के शशि कपूर की तर्ज पर ‘मां’ वीणा सिंह के पास है. कुछ नुकसान राजनीतिक और कुछ आर्थिक अजय सिंह का होना तय है जो मां को अपने पास न रखने की सजा ही भुगतेंगे.