पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आजकल ममता बनर्जी काफी सक्रीय हैं. केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने का वो कोई मौक़ा चूकना नहीं चाहतीं. देश में पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती कीमतों को लेकर ममता ने विरोध का अनूठा तरीका निकाला. कार की सवारी छोड़कर मुख्यमंत्री स्कूटर से दफ्तर पहुंची. उनका स्कूटर मंत्री फिरहाद हकीम चला रहे थे, जबकि मुख्यमंत्री उनके पीछे बैठी थीं. ये साधारण स्कूटर नहीं बल्कि बैटरी से चलने वाला ग्रीन स्कूटर था. इस दौरान हेलमेट पहनीं ममता बनर्जी मुंह पर मास्क लगाए हुए थीं और उन्होंने गले में एक पट्टा लटका रखा था, जिस पर अंग्रेजी में लिखा था, "आपके मुंह में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना".

बंगाल की मुख्यमंत्री के स्कूटर पर दफ्तर जाने का पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित किया गया. उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में इस महीने पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है.

कुछ दिन पहले बिहार में किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला था. तेजस्वी यादव  ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके साथ कुछ लोग ट्रैक्टर पर सवार थे. इस दौरान तेजस्वी ने कहा था कि सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. ये सरकार का तानाशाही रवैया है. सरकार किसान विरोधी काम कर रही है. ईंधन की कीमत बढ़ाना भी किसानों पर हमला है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. आम जनता परेशान है लेकिन सरकार चुप बैठी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...