उत्तर प्रदेश की राजनीति में अचानक रावण का महत्व बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कहा है कि वह भी दशहरा मे रावण वध करेंगे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ‘यूपी 100‘ के कार्यक्रम में यह बात कही. वैसे तो उनकी इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, पर मुख्यमंत्री अपराध के रावण का मारने पर ही जोर दे रहे हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डायल 100 की जगह पर ‘यूपी 100’ की शुरुआत की. अखिलेश सरकार का प्रयास है कि कोई भी 100 नम्बर मिलाये तो 15 से 20 मिनट में उसे पुलिस की सहायता हासिल हो जाये. उत्तर प्रदेश के विधानसभा के नये लोकभवन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘यूपी 100’ की शुरुआत की.
मुख्यसचिव राहुल भटनागर ने कहा कि ‘यूपी 100’ के लिये पैसे की कमी नहीं आने दी जायेगी.1600 करोड रुपये से यह योजना पूरी हो रही है. इसमें 5 हजार गाड़ियों का नेटवर्क होगा. इसमें 700 इनोवा, 2500 बोलेरो, 1600 टू व्हीलर को शामिल किया गया है. ‘यूपी 100’ मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यह मुफ्त होगा. एप पर आपातकालीन संपर्क के लिये अधिकतम 5 मोबाइल नम्बर रजिस्टर हो सकते हैं. आपात स्थित में उपभोक्ता द्वारा रजिस्टर नम्बरों पर एसएमएस भेजा जा सकेगा. एप पर 5 स्थान रजिस्टर हो सकेंगे. मुसीबत के समय ‘यूपी 100’ से संपर्क करने पर यह लोकेशन स्वतः नजर आने लगेगी. जिन लोगों के रिश्तेदार उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो उनकी मदद के लिये इस एप का प्रयोग कर सकते है.