अब न तो बहुएं घूंघट या परदे में हैं और न ही बेटियों पर पहले सी बंदिशें हैं. महिलाओं को मिल रही इस आजादी को राजनीति के जरिए सहजता से समझा जा सकता है. तमाम बड़े दलों और नेताओं ने बहुओं, पत्नियों और बेटियों पर चुनावी दांव आजमाने में कंजूसी नहीं की है. इस दरियादिली के पीछे छिपी मजबूरी या स्वार्थ है लोकप्रियता भुनाना और अपनी एक सीट बढ़ाना.
चुनाव लड़ रही राजनीतिक परिवारों की महिलाओं ने राजनीति बेहद नजदीक से देखी है. हालांकि उन्हें जगह बनाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा है लेकिन जीतने के लिए जरूर पसीना बहाना पड़ा है. उन पर दोहरा भार और तनाव है. उन्हें मालूम है कि उन की हार सिर्फ उन की ही नहीं, बल्कि रसूखदार पति, पिता और ससुर की भी होगी. लिहाजा, चेहरे पर पेशेवर नेताओं की तरह हावभाव और मुसकराहट लिए वे मैदान में पूरी शिद्दत से हैं. वे कहीं भाभी हैं तो कहीं दीदी तो कहीं मैडम हैं.
चुनाव प्रचार का उन का कार्यक्रम पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता तय करते हैं, क्षेत्र के जातिगत और दूसरे समीकरण भी धीमी आवाज में बताते चलते हैं और पार्टी के भीतर व बाहर अपनों व परायों की पहचान भी कराते हैं.
चिट भी अपनी पट भी अपनी
हर एक का अपना एक अलग स्टाइल है, मतदाता से बात करने का अंदाज है. उन्हें एहसास है कि वोटर उन्हें एक अलग खास निगाह से देखता है. परिवार की, पिता, पति या ससुर की प्रतिष्ठा का भार उन्हें जरूरत से ज्यादा नम्र बना रहा है. यह भी उन्हें मालूम है कि हारीं तो व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं बिगड़ना लेकिन खासा नुकसान घर के मुखिया और पार्टी का होना तय है. और जीतीं तो कद देशभर में बढ़ना तय है क्योंकि उन की सीट सुर्खियों में है, विरोधियों और मीडिया की निगाह उन पर है.
ऐसे में बेहद सधे कदमों से इन उम्मीदवारों को चलना पड़ रहा है. भाषणबाजी से ज्यादा वे व्यक्तिगत संपर्कों में भरोसा करती हैं. ऐसे में छोटी सभाओं को संबोधित करने जैसी कई दुश्वारियों से वे बच भी जाती हैं.
सपा का परिवारवाद
उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ रही डिंपल यादव का सादगीभरा सौंदर्य उन की समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की बहू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी होने की पहचान पर अकसर भारी पड़ता दिखता है. 35 वर्षीय डिंपल के चेहरे का आकर्षण और फिटनैस देख सहज नहीं कहा जा सकता कि वे 3 बच्चों की मां हैं. हमेशा साड़ी में लिपटी रहने वाली डिंपल के माथे पर बिंदिया और हाथों में चूडि़यां देख हर कोई कहता है कि बहू हो तो ऐसी.
पर जानने वाले ही जानते हैं कि जब अखिलेश ने उन से लव मैरिज की थी तो मुलायम सिंह अपनी नाराजगी भले ही छिपा गए थे पर नाखुशी पर परदा नहीं डाल पाए थे. अब यही डिंपल ससुर की इतनी चहेती हैं कि यादव परिवार और सपा का प्रतिनिधित्व करने लगी हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी से कौमर्स ग्रेजुएट डिंपल ने कभी सपने में भी राजनीति में जाने की बात नहीं सोची थी लेकिन अखिलेश से दोस्ती प्यार में बदली तो सबकुछ बदल गया और एक मिलिट्री अधिकारी की यह अनुशासित बेटी जल्द ही ससुर की मंशा के मुताबिक सियासी रंगढंग में ढल गई.
मुलायम सिंह सरीखे सख्त और परंपरावादी ससुर का दिल जीत लेने वाली डिंपल एक अच्छी पत्नी भी साबित हुई हैं. अखिलेश को उन का राजनीति में आना पसंद नहीं था पर हालात के चलते उन्होंने ससुर की इच्छा पूरी की तो जल्द ही पति भी मान गए. लेटेस्ट गैजेट्स के इस्तेमाल में माहिर डिंपल पति का फेसबुक अकाउंट देखती हैं और ट्वीट भी करती हैं.
पूरे उत्तर प्रदेश की तरह कन्नौज में भी सपा कार्यकर्ताओं की भरमार है जो अपनी भाभी को जिताने के लिए जीजान लगाए हुए हैं. राजनीति में डिंपल को दोनों तरह के अनुभव हो चुके हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में वे फिरोजाबाद सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और अभिनेता राजबब्बर के हाथों शिकस्त खा चुकी हैं जो कभी मुलायम सिंह के खास शिष्य हुआ करते थे लेकिन बाद में कांग्रेस में चले गए थे और अभी तक मुलायम सिंह के लिए सिरदर्द बने हुए हैं.
पहली बार की हार के झटके से डिंपल शानदार तरीके से बाहर आईं जब वे 2012 में कन्नौज लोकसभा का उपचुनाव निर्विरोध यानी बगैर लड़े जीतीं. इस तरह डिंपल पहली महिला सांसद बनीं जो निर्विरोध चुनी गईं. यह रिकौर्ड शायद ही कभी कोई तोड़ पाए.
कन्नौज में डिंपल का मुख्य मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक और बसपा के निर्मल तिवारी से है. यह सीट शुरू से ही समाजवादियों का गढ़ रही है. अखिलेश यादव यहां से 3 बार जीते हैं. 2009 के चुनाव में उन्होंने बसपा के महेंद्र वर्मा को 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया था. इस के पहले 2004 और 2000 का उपचुनाव भी वे जीते थे. 1995 में मुलायम सिंह इस सीट से जीते थे. 1967 में प्रख्यात समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया भी कन्नौज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 1984 में शीला दीक्षित यहां आ कर चुनाव लड़ी थीं और कांग्रेस लहर में जीती थीं पर 1989 के चुनाव में वे हार गई थीं.
इस लिहाज से 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करते हुए डिंपल का यह कहना ठीक ही था कि कन्नौज उन के लिए घर जैसी सीट है. सियासी गलियारों में फैली यह चर्चा भी निराधार नहीं है कि कांग्रेस यहां से एक सौदेबाजी के तहत उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रही और दबाव अगर पड़ा तो ऐसा उम्मीदवार उतारेगी जो बजाय नुकसान के डिंपल को फायदा ही देगा, एवज में सपा अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशी नहीं उतारेगी.
फैमिली ड्रामा लालू का
जो हालत उत्तर प्रदेश में मुलायम परिवार की है लगभग वही बिहार में लालू प्रसाद यादव के कुनबे की है जिन की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती यादव दोनों राजद से मैदान में हैं. राबड़ी सारण से तो मीसा पाटलीपुत्र सीट से चुनावी मैदान में हैं.
मुलायम के मुकाबले लालू यादव परिवार की राह कुछ मुश्किल भरी है. वजह, राबड़ी देवी को उन के ही सगे भाई साधु यादव ने चुनौती दी थी पर 4 अप्रैल को नामांकन वापस ले लिया. साधु कभी बहन और बहनोई के दाएं हाथ थे और उन्हें लालू का सब से भरोसमंद माना जाता था. एक वक्त में पटना में साधु यादव का राज चलता था पर अब हालात उलट हैं.
लालू की बड़ी बेटी मीसा का नाम दिलचस्पी भरा है. आपातकाल के दौरान जब वे जेल में थे तब मेंटिनेंस औफ इंटरनल सिक्यूरिटी ऐक्ट यानी मीसा के नाम पर ही उन्होंने बेटी का नाम रख दिया था. देखने में बेहद सीधी मीसा मातापिता की ही तरह बेबाक और मुंहफट हैं. वे पेशे से डाक्टर हैं पर प्रैक्टिस नहीं करती हैं. उन्होंने एमजीएम मैडिकल कालेज, जमशेदपुर से एमबीबीएस की डिगरी बहैसियत टौपर हासिल की थी. बीते कई सालों से वे पति व बेटियों सहित राबड़ी देवी के सरकारी बंगले में ही रह रही हैं.
मीसा की शादी पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर शैलेष यादव के साथ 1999 में धूमधाम से हुई थी. यह शादी लालू यादव के मुख्यमंत्री रहते हुई थी, लिहाजा सुर्खियों में रही थी. मीडिया तो इस के कवरेज के लिए टूट पड़ा था. पटना के नजदीक विहटा निवासी शैलेष ने लखनऊ से एमबीए किया है. उस से पहले उन्होंने बड़ौदा से इंजीनियरिंग की डिगरी ली थी. एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करने के बाद वे इंफोसिस जैसी नामी कंपनी में नौकरी करने लगे थे. मीसा 2 बेटियों की मां हैं.
मौजूदा चुनाव में कई दुश्मनों और तमाम दिक्कतों से घिरे लालू यादव ने आखिरकार कांग्रेस से गठबंधन कर लिया और जैसे ही मीसा को पाटलीपुत्र से टिकट दिया तो उन के खासमखास राजद के धाकड़ नेता रामकृपाल यादव नाराज हो कर भाजपा में चले गए. रामकृपाल का एतराज यह था कि इस सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए था. मीसा ने दिल्ली जा कर अपनी तरफ से रिश्ते के इस चाचा को मनाने के लिए सीट छोड़ने की पेशकश भी की थी पर तब तक रामकृपाल को भाजपा फोड़ चुकी थी.
अब मीसा के सामने चुनौती सीट निकालने की है. कांग्रेस का साथ और पिता का नाम कितनी मदद कर पाएंगे, यह तो नतीजा बताएगा पर मीसा का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. एक खास तरीके से चुनरी ओढ़े रहने वाली मीसा अब चाचा और मामा को सबक सिखाने की बात भी कर रही हैं.
जाहिर है लालू की चिंता मीसा के साथसाथ पार्टी के भविष्य की भी है. वे अपनी बढ़ती उम्र और घटते जादू के चलते पार्टी की बागडोर बेटी के हाथ में दे देना चाहते हैं. इस में शैलेष की भूमिका अहम रहेगी जो हालफिलहाल तटस्थ हैं.
सारण और पाटलीपुत्र दोनों सीटों पर लालू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. पत्नी और बेटी उन की प्रतिष्ठा कायम रख पाएंगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूरी कोशिश लालू का खेल बिगाड़ने की है तो भाजपा भी पूरे दमखम से लालू का वजूद व हैसियत मिटाने पर तुली हुई हैं. लालू मीसा को बेहद चाहते हैं और उन्हें जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले लेकिन अब पहले की तरह सबकुछ उन की मुट्ठी में नहीं है.
इसी तरह बिहार के ही सिवान जिले के दबंग सांसद रहे शहाबुद्दीन पिछले कई सालों से जेल में बंद हैं और इस बार सिवान सीट से उन की बीबी हिना शहाब मैदान में हैं. वहीं बाहुबली नेता पप्पू यादव खुद राजद के टिकट से मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं और उन की बीबी रंजीता रंजन सुपौल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. वैशाली के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बीबी फिलहाल लालगंज विधानसभा सीट से जदयू की विधायक हैं और वे जदयू के टिकट पर वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के मूड में थीं. जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वे कमर कस कर निर्दलीय ही चुनावी अखाड़े में कूद पड़ीं.
प्रिया की पकड़
राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखती महिलाओं का सब से दिलचस्प मुकाबला उत्तरमध्य मुंबई सीट पर है, जहां से अपने जमाने के 2 दिग्गजों कांग्रेस के सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त और भाजपा के प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन आमनेसामने हैं. पिछले चुनाव में भाजपाई महेश जेठमलानी को तकरीबन पौने 2 लाख वोटों से धूल चटा देने वाली प्रिया अब राजनीति में माहिर हो गई हैं और राहुल गांधी के बेहद नजदीकियों में उन का नाम लिया जाने लगा है. 1984 में इस सीट से सुनील दत्त ने भाजपा के धाकड़ नेता राम जेठमलानी को हराया था. उस हार का बदला लेने के लिए अपने बेटे महेश जेठमलानी को टिकट तो राम जेठमलानी दिला लाए पर जिता नहीं पाए.
उत्तरमध्य मुंबई सीट कांग्रेस का उसी तरह गढ़ बन गई है जिस तरह अमेठी, रायबरेली हैं. इस सीट से ताल्लुक रखती दिलचस्प बात यह है कि जबजब सुनील दत्त लड़े तबतब जीते लेकिन 1996 और 1999 में नहीं लड़े तो कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा. इस लिहाज से उत्तर भारतीय वोटों के सहारे प्रिया मजबूत हैं लेकिन उन की दिक्कत कई स्थानीय दिग्गज कांग्रेसियों का प्रचार से मुंह मोड़ लेना है जिन में 2 विधायक कृपाशंकर सिंह और आरिफ नसीम प्रमुख हैं.
सुनील दत्त के साथ प्रिया साए की तरह रहीं और इसी दौरान राजनीति सीखी और जल्द उन्हें समझ आ गया कि सफल होने के लिए जरूरी है कि जनता से सीधे संवाद रखा जाए और समाजसेवा के काम भी किए जाते रहें. प्रतिबद्ध कांग्रेसी सुनील दत्त के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रहते उन्होंने 1,800 किलोमीटर की पदयात्रा भी की थी और पिता का खयाल भी खूब रखा था. हालांकि वे फिल्मों से सीधे नहीं जुड़ी हैं पर उन की लोकप्रियता का आलम यह है कि दबंग अभिनेता सलमान खान ने भाजपा से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के सामने
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और