भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद का चुनाव हारने वाले दयाशंकर सिंह को जब प्रदेश में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया, तो यह नहीं सोचा था कि वह गले की हड्डी बन जायेंगे. बात केवल मायावती तक ही सीमित नहीं है. मायावती दलितों की नेता होने के साथ ही साथ महिला भी हैं. किसी महिला के खिलाफ ऐसे बयान सभ्यता और संस्कृति से पूरी तरह से परे हैं. नेताओं का बडबोलापन पहली बार नहीं हुआ है. ऐसे तमाम बयान समय समय पर आते रहते हैं. इनकी निन्दा होनी चाहिये.

बसपा ने अपनी नेता मायावती के अपमान के सहारे चुनावी जंग का भी ऐलान कर चुकी है. लखनऊ प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी गुरुवार 21 जुलाई की सुबह 9 बजे से पहले बसपा के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. बसपा का दबाव है कि मायावती के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग करने वाले भाजपा नेता दयाशंकर सिह को गिरफ्तार किया जाये. बसपा हजरतगंज थाने में इस बात की रिपोर्ट पहले ही लिखा चुकी है.

दूसरी तरफ भाजपा ने अपने इस बडबोले नेता को बयान देने के 24 घंटे के अंदर ही पार्टी उपाध्यक्ष पद से हटाकर 6 साल के लिये पार्टी से बाहर भी कर दिया. इस बात की भनक दयाशंकर सिंह को 20 जुलाई की शाम ही लग गई थी. जिसके बाद वह लखनऊ से बाहर चले गये.

बलिया के रहने वाले दयाशंकर सिंह छात्र राजनीति से भाजपा में आये. वह लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र नेता रहे. भाजपा से दूसरी बार विधान परिषद का चुनाव लडे. मऊ जिले में सार्वजनिक भाषण देते समय वह मायावती के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग कर गये जो नहीं करना चाहिये था. दलितों के प्रति दूषित सोच समाज के हर वर्ग में फैली है. दयाशंकर सिंह इसका उदाहरण भर मात्र हैं. उत्तर प्रदेश में बहुत पहले सपा और बसपा के नेताओं में गुंडा-गुंडी जैसे शब्दों का प्रयोग होता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...