प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुंवारा बताने के बयान पर मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन अब घिरती नजर आ रहीं हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी कस्बे के एक सरकारी कार्यक्रम में आनंदीबेन ने सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि नरेंद्र भाई ने कभी शादी ही नहीं की.

इस झूठे बयान पर सभी को हैरानी हुई थी लेकिन जसोदाबेन का तिलमिलाना स्वाभाविक बात है. आनंदीबेन पर बिना उनका नाम लिए तंज कसते जसोदाबेन ने कहा है कि एक पढ़ी लिखी महिला द्वारा इस तरह एक टीचर यानि जसोदाबेन के बारे में ऐसा कहना बिलकुल अनुचित है, इससे प्रधानमंत्री की छवि को भी नुकसान पहुंचा है.

बकौल जसोदाबेन वे यानि नरेंद्र मोदी उनके लिए आदरणीय हैं, वह उनके लिए राम हैं. कम हैरानी की बात नहीं कि जसोदाबेन को यह बात दोहराने मजबूर होना पड़ा कि उनकी और नरेंद्र मोदी की शादी की बात खुद मोदी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के पेपर फाइल करते वक्त दर्ज कराई थी और वहैसियत पत्नी जसोदाबेन का जिक्र किया था. असल में जसोदाबेन उस जमाने की पत्नी हैं, जब पति चाहे भला हो या बुरा हो, पर मेरा पति मेरा देवता है.

अपने भाई अशोक मोदी के मोबाइल फोन से जसोदाबेन ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें वे आनंदीबेन के बयान का खंडन करती नजर आ रहीं हैं. कोई शक न रहे इसलिए खुद नरेंद्र मोदी के साले अशोक मोदी ने इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो में नजर आ रही महिला उनकी बहन जसोदाबेन ही हैं. अशोक मोदी का कहना है कि जब मीडिया के जरिये आनंदीबेन का बयान वायरल हुआ तो उन्होंने इसका जबाब देने का फैसला किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...