प्रमुख समाजवादी नेता डाक्टर राम मनोहर लोहिया का धर्म की राजनीति के बारे में कहना यह था कि राजनीति अल्पकालिक धर्म है और धर्म दीर्घकालिक राजनीति है. समाजवादियों ने तो इस फिलौसफी या थ्योरी के माने कभी समझे नहीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 18 जून को एक बार फिर से काशी में देख कर लगा कि लोहिया गलत नहीं कह गए थे . उन के सच्चे अनुयायी तो अब दक्षिणपंथी हो चले हैं जिन्होंने धर्म और राजनीति में फर्क ही खत्म कर रखा है.

4 जून को आमचुनाव के नतीजे देख सकपका नरेंद्र मोदी भी गए थे कि हे राम, यह क्या हो गया. इसी सदमे में उन्होंने बेखयाली में शपथ वाले दिन संविधान को माथे से लगा भी लिया था जोकि अल्पकालिक धर्म था. फिर 13 दिनों के मंथन के बाद वे दीर्घकालिक राजनीति वाले फार्मूले पर आ गए. इसी बीच गम कम करने की गरज से उन्होंने एक चक्कर विदेश का भी लगा लिया. जिस के बारे में एक दक्षिण भारतीय वामपंथी अभिनेता प्रकाश राज के नाम से किसी शरारती तत्त्व ने सटीक टिप्पणी यह वायरल कर दी कि 70 सालों में पहली बार कोई प्रधानमंत्री मात्र एक सैल्फी लेने के लिए विदेश गया.

इटली में आयोजित जी7 सम्मेलन में भारत की मौजूदगी औफिशियल नहीं थी लेकिन मोदीजी को शायद देश में पीएम होने जैसी फीलिंग पूरी तरह नहीं आ रही थी, इसलिए इटली जा कर उन्होंने अपना खोया हुआ आत्मविश्वास प्राप्त किया. वहां वे जार्जिया, सुनक, मैंक्रो जेलेंसकी और ट्रूडो वगैरह से मिले और उन्हें बताया कि दुनिया के सब से बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में हिस्सा लेने के बाद इस सम्मेलन का हिस्सा बनना बहुत संतुष्टि की बात है. मेरा सौभाग्य है कि जनता ने मुझे तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है.

यह सुनिश्चित करने के बाद कि दुनिया के इन राष्ट्रप्रमुखों और पूरी दुनिया को उन के तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने की तसल्ली हो गई है तो वे दिल्ली होते हुए सीधे गंगा किनारे जा पहुंचे. यहां वे पहले के मुकाबले आंशिक रूप से सहज दिखे. फिर भी यह कसक छिपाए न छिपी कि, बस, डेढ़ लाख वोटों से ही जीते वरना बात तो 8-10 लाख की हो रही थी.

धर्म की कई खूबियों में से एक यह भी होती है कि वह दुख भुलाने में लोगों की मदद करता है. भगवान की शरण में जा कर महसूस होता है कि अच्छा हो या बुरा, सबकुछ इसी का कियाधरा होता है. वह जो करता है, भले के लिए करता है, उस की मरजी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता और लाख टके की बात, गीता का यह सार याद आ जाता है कि, ‘तू क्या ले कर आया था और क्या ले कर जाएगा. तेरा क्या है जो तू शोक करता है. हानि-लाभ, जीवनमरण, यश-अपयश विधि हाथ…

इस ज्ञान के आगे घोर नास्तिकों की नास्तिकता भी विसर्जित होने लगती है तो आस्तिकों की बिसात क्या जो एकदम झूम उठते हैं. ये धार्मिक बातें भ्रम मिटाती हैं या बढ़ाती हैं, इस का जवाब दोनों में से कुछ दिया जाए तो निष्कर्ष यही निकलता है कि भ्रम न तो मिटता है न बढ़ता है बल्कि यथावत रहता है, हां, उस के होने का एहसास नहीं होता. यह ज्ञान पेनकिलर जैसा होता है जिन के असर से दर्द खत्म नहीं होता, उस का महसूस होना खत्म हो जाता है. बकौल काल मार्क्स, अफीम का नशा.

तो शिव की नगरी आ कर नरेंद्र मोदी ने 13 दिनों बाद ज्ञान की गंगा, गंगा किनारे बहाई, औफलाइन भी और औनलाइन भी बहाई जहां ज्ञान समुद्र के पानी की तरह दिनरात बहता रहता है और कभीकभी तो ज्ञान का तूफान भी आता है. मोदी जी ने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में ज्ञान वर्तमान एक्स यानी भूतपूर्व ट्विटर पर कुछ यों दिया.

WhatsApp Image 2024-06-21 at 4.16.41 PM (1)WhatsApp Image 2024-06-21 at 4.16.41 PM (1)

जैसे ही उन्होंने धार्मिक गेटअप धारण किया वैसे ही वे 4 जून से पहले के प्रधानमंत्री लगने लगे. उन्हें इस नवकंज लोचन कंजमुख कर…टाइप मनभावन, मनमोहक रूप में देख टाइगर जिंदा है कि तर्ज पर भक्तों में भी प्रसन्नता की लहर दौड़ गई. थोड़ी देर में ही शोकनिवृत्ति हो गई और हरहर गंगे और भोलेनाथ के नारे लगने लगे. एक बार घंटेघड़ियाल बजने लगे, भजनआरतीपूजन होने लगे जिस से देश, देश जैसा लगने लगा. सब से पहले उन्होंने निर्धन लेकिन कृतघ्न किसानों को पैसा बांटा ठीक वैसे ही जैसे विजय के बाद चक्रवर्ती सम्राट टाइप के राजा जनता से इकट्ठा किए खजाने का थोड़ा सा मुंह जनता पर ही एहसान थोपते खोल देते थे ताकि वह ओवरफ्लो न हो.

फिर शुरू हुईं मुद्दे की बातें, मसलन मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है, अब मैं यहीं का हो गया हूं. यहीं का दिखने की जरूरी शर्तें पूरी करने के लिए उन्होंने गंगा आरती भी की, फिर दशाश्वमेघ घाट भी गए और विश्वनाथ मंदिर भी गए. वहां उन्होंने न मालूम वजहों के चलते इस बार षोडशोपचार पूजा की जो सनातन धर्म का एक कठिन पूजन है. इस में 16 चरणों में पूजन संपन्न होता है. इस तरह भगवान और काशी के लोगों का धन्यवाद उन्होंने एकसाथ कर दिया.

काशीवासियों को भी यकीन हो गया कि ये वही मोदीजी हैं जो सारी समस्याओं का हल भगवान पर डाल कर चलते बनते हैं. डेढ़ लाख से जिताओ या दस लाख से, इन्हें इस से कोई सबक नहीं मिलता. 370 दे दो या 241 सीटें दे दो, ये देश और जनता की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने की भूल नहीं करते. हां, राज करने के लिए जरूर सैक्युलरों का एहसान ले लेते हैं जिस से कम्युनलों का भरोसा कायम रहे.

140 करोड़ लोगों को यह मैसेज दे कर कि अब तुम्हारा भगवान ही मालिक है, वापस दिल्ली उड़ गए. धर्म की असल खूबी यही है कि यह जिम्मेदारियों से बच निकलने के लिए तंग और संकरी गलियां ही नहीं, बल्कि लंबेचौड़े हाईवे मुहैया करा देता है. उन के जाने के बाद जब धरमकरम की धूल छंटी तो लोगों को समझ आया कि मोदीजी इसी दफा उन के हुए हैं, 10 साल से गैर थे. इस के पहले काशी के लोग महान नहीं थे और न ही लोकतंत्र इतना मजबूत था जितना कि 4 जून को हुआ.

यही बात जो वाकई बड़ा सच है उन्होंने इटली में विदेशी शासकों को भी बताई थी, बल्कि गए शायद यही बताने के लिए थे कि इस बार भारतीय लोकतंत्र मजबूत हुआ है. बात सच इस लिहाज से है कि 234 सीटों के जरिए जनता ने विपक्ष को मजबूती दे दी है जो किसी भी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है.

अब क्या होगा, इस का किसी को अंदाजा नहीं क्योंकि सरकार एक बेमेल गठबंधन की है इस के सहयोगी मां गंगा की गोद और पूजापाठ में भरोसा नहीं करते. लिहाजा, धरमकरम एक हद तक ही वे बरदाश्त कर पाएंगे. लगता नहीं कि वे देश और जनता को भगवान भरोसे छोड़ने के रिस्क पर राजी होंगे लेकिन मोदीजी ने अपनी तरफ से वतन ऊपरवाले के हवाले कर दिया है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...